×

महिला दिवस पर रायबरेली में भयानक कांड, पति की हैवानियत से कांपे लोग

वहीं जिला अस्पताल में घायल महिला का इलाज कर रहे डाक्टर की माने तो एक महिला सीएचसी से रेफर आई है जिसके सर में चोट है। परिजनों ने बताया कि उसके पति ने उसके सर पर फायर कर दिया और गोली उसके सर को छूती हुई निकली है इसकी जांच करवाई जा रही है।

Roshni Khan
Published on: 8 March 2021 1:38 PM IST
महिला दिवस पर रायबरेली में भयानक कांड, पति की हैवानियत से कांपे लोग
X
महिला दिवस पर रायबरेली में भयानक कांड, पति की हैवानियत से कांपे लोग (PC: social media)

रायबरेली: विश्व महिला दिवस के मौके पर आज सोनिया गाँधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक कलयुगी सनकी पति ने मामूली कहासुनी में अपनी पत्नी को अवैध असलहे से गोली मार दी। गंभीर हालत में पीड़िता को सीएचसी से जिला अस्पताल रिफर किया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, वही पुलिस ने आरोपी पति को अवैध असलहे के साथ हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:तमिलनाडु: DMK संग बातचीत के बाद सीटों को लेकर बनी सहमति, CPIM को मिली 6 सीटें

फायर की आवाज सुनकर लोग कमरे में आये तो मीनाक्षी को खून से लतपथ पाया

जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे ननकू में आरोपी अजीत यादव की ससुराल है, बताया जा रहा कि आरोपी अपने ससुराल आया था और आज भोर में किसी बात को लेकर उसकी पत्नी मीनाक्षी यादव से विवाद हुआ और फिर आरोपी पति अजीत ने अवैध असलहे से पीड़िता पर फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनकर लोग कमरे में आये तो मीनाक्षी को खून से लतपथ पाया।

raebareli-matter raebareli-matter (PC: social media)

घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथ अवैध असलहे के साथ हिरासत में ले लिया। पीड़िता को इलाज के लिए सीएचसी ऊंचाहार भेजा गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

उसके पति ने उसके सर पर फायर कर दिया

वहीं जिला अस्पताल में घायल महिला का इलाज कर रहे डाक्टर की माने तो एक महिला सीएचसी से रेफर आई है जिसके सर में चोट है। परिजनों ने बताया कि उसके पति ने उसके सर पर फायर कर दिया और गोली उसके सर को छूती हुई निकली है इसकी जांच करवाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव कोरोना पॉजिटिव, खुद ही दी जानकारी

ऊँचाहार कोतवाली में युवक द्वारा अपनी पत्नी पर फायरिंग की सूचना पर पुलिस महकमे के हाथ पांव फूल गए। लेकिन सीओ डलमऊ ने फायरिंग की घटना से इनकार किया उन्होंने बताया कि युवक ने कट्टे की बट से वार किया है, फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

रिपोर्ट- नरेंद्र सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story