TRENDING TAGS :
जैश ए मोहम्मद से इम्प्रेस है शाकिर, हाल में लिया था मदरसे में दाखिला
सहारनपुर: देवबंद में एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट टीम के हत्थे चढ़े शाकिर ने 3 महीने पहले ही राजस्थान के एक मदरसे में दाखिला लिया था। इससे पहले वह देवबंद में कपड़े बेचने का काम करता था। 4 दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर अपने घर आया था।
आतंकी संगठन जैश से इम्प्रेस
-एसटीएफ ने शाकिर को ऐंटी नेशनल ऐक्टिविटीज में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे देवबंद के मोहल्ला बड़जियाउलहक स्थित उसके किराए के मकान से हिरासत में लिया गया।
-वह राजस्थान की जीतपुर तहसील के तहत फोलादी गांव के मदरसा हजरत अली से मौलवियत की पढ़ाई कर रहा था।
-शाकिर के परिवार में पिता सईद और मां नसीमा के अलावा 2 भाई और 2 बहनें हैं। दिल्ली में रह रहे दो भाइयों जुबैर और अनस डॉक्टर और सिविल इंजीनियर है।
-एसटीएफ की छानबीन में उसे आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की विचारधारा से इम्प्रेस पाया गया है।
यह भी पढ़ें......UP में पकड़े गए जैश के 4 संदिग्ध, खुफिया एजेंसियों का देवबंद में डेरा
निशानदेही पर गिरफ्तारी
-सूत्रों के अनुसार शाकिर की गिरफ्तारी आतंकी साजिद की निशानदेही पर की गई है, जिसे डेढ माह पहले आईईडी ब्लास्ट के बाद दिल्ली से पकड़ा गया था।
-इंटरमीडिएट तक पढ़ा शाकिर मदरसे में दाखिला लेने से पहले देवबंद में फुटपाथ पर फड़ बिछा कर कपड़े बेचा करता था
-एसटीएफ ने उसके पास मिला मोबाइल फोन जब्त कर लिया है
बेटे को बेकसूर बताती गिरफ्तार शाकिर की मां
मां ने कहा बेकसूर
-शाकिर की मां नसीमा ने अपने बेटे को बेकसूर बताया है। नसीमा ने कहा कि ऐंटी नेशनल ऐक्टिविटीज तो दूर उस पर कोई लोकल केस भी दर्ज नहीं है।
-नसीमा ने बताया कि सुबह सादी वर्दी में कुछ लोग दीवार फांद कर उनके घर में घुसे थे, उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताया और शाकिर को पकड़ कर ले गए।
-शाकिर के अलावा दिल्ली पुलिस और एसटीएफ की ज्वाइंट टीम ने लोनी से 3 और दिल्ली से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।