TRENDING TAGS :
यूपी में जारी हुआ अलर्ट, साधू-संतों के वेश में आतंकी कर सकते हैं बड़ा हमला
लखनऊ: यूपी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर साधू-संतों के वेश में आतंकी हमला कर सकते हैं। एमपी पुलिस ने यूपी पुलिस को इस सिलसिले में अलर्ट किया है। आंशका जताई गई है कि संतों की वेशभूषा में 17-18 आतंकियों का ग्रुप प्रमुख धार्मिक स्थलों या अन्य संवदेनशील स्थानों पर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
12 सितम्बर 2014 को बिजनौर में हुई आईईडी विस्फोट की घटना में गिरफ्तार सिमी के आतंकी हिन्दू प्रतीक चिन्ह कलावा और तिलक धारण करते थे। उन्होंने हिंदू नाम से बिजनौर में मकान किराए पर लिया था। मार्च 2017 में मध्यप्रदेश, लखनऊ, कानपुर से गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट खुरासन माडयूल का मास्टर माइंड गौस मोहम्मद खां लखनऊ में करन खत्री के नाम से रह रहा था।
यह भी पढ़ें...पीएम मोदी ने की अफगानिस्तान में आर्मी कैम्प पर हमले की निंदा, मारे गए 66 सैनिक
पहले भी आईएसआई की आपरेशन कृष्णा इंडिया के तहत अपने एजेंटों को हिंदू रीति-रिवाजों का प्रशिक्षण देकर हिंदू आबादी स्थल और प्रमुख धार्मिक स्थलों में स्थापित करने की योजना थी। जिससे बड़ी घटना कराई जा सके। यूपी पुलिस को यह भी इनपुट दिया गया है कि 20-25 व्यक्ति साधू एवं तांत्रिक के वेश में भारत-नेपाल सीमा से यूपी में आकर आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं।