×

श्रीराम जन्मभूमि परिसर! तो इसलिए जिलाधिकारी ने की मजिस्ट्रेटो की तैनाती

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में 06 दिसम्बर 1992 की घटना की परिपेक्ष्य में विभिन्न संगठनो द्वारा कतिपय कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, इसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सम्बन्धित क्षेत्र को जोन एवं सेक्टर में बांटते हुए मजिस्ट्रेटो की तैनाती की है।

Harsh Pandey
Published on: 3 Dec 2019 10:22 PM IST
श्रीराम जन्मभूमि परिसर! तो इसलिए जिलाधिकारी ने की मजिस्ट्रेटो की तैनाती
X

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि परिसर में 06 दिसम्बर 1992 की घटना की परिपेक्ष्य में विभिन्न संगठनो द्वारा कतिपय कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, इसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सम्बन्धित क्षेत्र को जोन एवं सेक्टर में बांटते हुए मजिस्ट्रेटो की तैनाती की है।

जिसमें पूरे सेक्टर को चार जोन में बांटा गया है। जिसमें अयोध्या जोन में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) जी0एल0 शुक्ला को तथा इसमें नगर निगम जोन 2 का भी जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

इसमें रामजन्मभूमि-ए, रामजन्मभूमि-बी, कटरा-ए, कटरा-बी, लक्ष्मणघाट, नयाघाट, रायगंज, मोहब्बरा, कारसेवकपुरम को सेक्टर बनाया गया है। इसी प्रकार नगर जोन का जोनल मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, मुख्य राजस्व बहराइच को एवं भदरसा जोन में ज्योति सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट सोहावल को एवं रूदौली जोन में विपिन कुमार सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट रूदौली को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

इसके साथ ही नगर क्षेत्र कोतवाली नगर थाना कैण्ट ग्राम मिर्जापुर, भदरसा, रूदौली को भी सेक्टर बनाया गया है। इन क्षेत्रो में प्रभारी सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है, साथ में साथ पूरे नगरीय क्षेत्र का प्रभारी अपर जिला मजिस्ट्रेट को प्रभारी बनाया गया है तथा इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सम्बन्धित अधिकारियों के काउण्टर पार्ट/पुलिस अधिकारी तैनात करने हेतु अपेक्षा की गयी है।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का 06 दिसम्बर के पूर्व ही पूर्ण जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है, जिससे कि 06 दिसम्बर की ड्यूटी पूरी सजगता के साथ कर सके।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story