×

नोएडा में बच्ची के इलाज के बदले केंद्रीय मंत्री का मिला थप्पड़, थाने में की शिकायत

sujeetkumar
Published on: 1 March 2017 11:14 AM IST
नोएडा में बच्ची के इलाज के बदले केंद्रीय मंत्री का मिला थप्पड़, थाने में की शिकायत
X

नोएडा: गाजियाबाद निवासी शिवम गहलौत ने कैलाश हॉस्पिटल के मालिक व केंद्रीय मंत्री पर मारपीट और जान से मारने का आरोप लगाया है। घटना के वक्त युवक अपने एक दोस्त के साथ बच्चे का इलाज कराने हॉस्पिटल पहुंचा था। जिसका डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया था। इससे गुस्साए युवक ने हॉस्पिटल में हंगामा मचा दिया, और कोतवाली सेक्टर 20 में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ शिकायत की।

क्या है मामला ?

-पीडित ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उसे अपने कमरे में बुलाया।

-जहां उन्होंने पीडित से गाली गलौच के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

-इतना ही नहीं मंत्री ने उसे कई थप्पड़ भी मारे।

-पीडित ने जब इस बात का विरोध किया तो उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों से उसे पिटवाया भी।

-इसके साथ ही उन्होंने पीडित शिवम और उसके दोस्त के खिलाफ थाने में केस भी दर्ज करावाया है।

शिवम ने स्टाफ के साथ गाली गलौच की

- मंत्री का आरोप है कि सोमवार की रात महिला एक लड़की और दो बच्चों के साथ कैलाश हॉस्पिटल पहुंची थी।

-जहां महिला ने बच्ची को डा. पावा को दिखाने की बात कहीं।

-ओपीडी हेड अनिल ने समय पूरा होने का हवाला देते हुए बच्ची को दिखाने से मना कर दिया था।

-इस पर महिला ने अपने पति राहुल को हॉस्पिटल बुलाया।

-राहुल ने हॉस्पिटल पहुंचते ही वहां के स्टॉफ की शिवम से बात कराई।

-आरोप है कि शिवम ने स्टाफ के साथ गाली गलौच की।

रात करीब 10 बजे शिवम हॉस्पिटल पहुंचा

-शिवम और राहुल ने डॉक्टर पावा और ओपीडी काउंटर हेड अनिल पर कैंची से जानलेवा हमला किया।

-जिससे किसी तरह जाम बचाकर स्टॉफ ने दोनों को अलग किया।

कोतवाली प्रभारी के मुताबिक

-इस मामले में कोतवाली सेक्टर 20 प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से शिकायत आई है।

-केस दर्ज कर मामले की जांच की जां रही है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story