TRENDING TAGS :
तांत्रिक की शर्मनाक करतूत : पुत्र पैदा करने का लालच देकर करता था गंदा काम, अरेस्ट
यूपी के सहारनपुर में महिलाओं को तंत्र -मंत्र का भय दिखाकर उनके साथ अनैतिक कार्य करने का मामला सामने आया है। यहां एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक ऐसे कथित तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। जो महिलाओं को पुत्र पैदा करने का लालच देकर पहले तो उनके साथ गन्दा काम करता था। उसके बाद ब्लैकमेल कर उन्हें वेश्यावृति में धकेल कर धन अर्जित करता था।
सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में महिलाओं को तंत्र -मंत्र का भय दिखाकर उनके साथ अनैतिक कार्य करने का मामला सामने आया है। यहां एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक ऐसे कथित तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। जो महिलाओं को पुत्र पैदा करने का लालच देकर पहले तो उनके साथ गन्दा काम करता था। उसके बाद ब्लैकमेल कर उन्हें वेश्यावृति में धकेल कर धन अर्जित करता था। फिलहाल अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।
ये भी पढ़ें...सहारनपुर: विहिप की शंखनाद महासभा में राम मंदिर निर्माण का लिया गया संकल्प
ये है पूरा मामला
रविवार को सहारनपुर जनपद के थाना गागलहेडी पुलिस ने एक कथित तांत्रिक को कस्बे के भगवानपुर चौक से गिरफ्तार किया है। गागलहेडी के थाना प्रभारी प्रभारी दीपक चतुर्वेदी के अनुसार पुलिस पुछताछ के दौरान तांत्रिक ने अपना नाम रामभूल पुत्र बनारसी निवासी दखौरी जमालपुर थाना थानाभवन जनपद शामली बताया है।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान जो खुलासा किया है, उससे पुलिस के भी होश उड़ गए। कथित तांत्रिक ने पुलिस को बताया कि वह गांव दर गांव जाकर महिलाओं के कपड़ों की फेरी की आड़ में महिलाओं को बहला फुसलाकर पु़त्र पैदा होने तंत्र मंत्र का डर दिखाकर व पैसे का लालच देकर वेश्यावृति के कार्य के लिये अपने जाल में फंसाकर उनसे वैश्यावृति कराकर धन अर्जित करता था।
थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने कथित तांत्रिक के खिलाफ अपहरण के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को पहले लगा कि कपड़ों की फेरी लगाने वाला एक व्यक्ति भला क्यों किसी महिला का अपहरण का प्रयास करेगा। लेकिन जब पीड़ित महिला ने तांत्रिक के कारनामों की जानकारी दी तो पुलिस सतर्क हो गई और आरोपी की तलाश में लग गई।
रविवार की दोपहर बाद आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि कथित तांत्रिक रामभूल के खिलाफ विभिन्न घाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें...सहारनपुर: तेज रफ्तार का कहर, एक ही गांव के दो घरों के चिराग बुझे