×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महिला एवं पुरूष को व्यवहारिक तौर पर बराबरी नहीं मिलना चिंता का विषय: राम नाईक

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रेनुका टण्डन ने राज्यपाल का स्वागत करते हुये उन्हें ‘ग्रीन सर्टिफिकेट’ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन असमा हुसैन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष माधुरी हलवासिया द्वारा दिया गया।

Aditya Mishra
Published on: 24 Feb 2019 4:44 PM IST
महिला एवं पुरूष को व्यवहारिक तौर पर बराबरी नहीं मिलना चिंता का विषय: राम नाईक
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि फिक्की-लेडीज आर्गनाईजेशन द्वारा महिलाओं के लिये कानूनी सहायता प्रकोष्ठ का प्रारम्भ करना महत्व का विषय है। भारत विश्व का सबसे बड़ा जनतंत्र है। भारतीय संविधान ने महिला एवं पुरूष को समान अधिकार दिये हैं पर व्यवहारिक तौर पर बराबरी नहीं है जो चिंता का विषय है। महिलायें आज भी अनेक प्रकार के अत्याचार की शिकार होती हैं।

भारतीय संस्कृति के अनुसार, जहां नारी का सम्मान होता है वहाँ देवता वास करते हैं। इस मान्यता को घोषणा तक सीमित न रखकर व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। केन्द्र एवं राज्य सरकार ने महिलाओं को अनेक सुविधायें प्रदान की हैं। महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये ऐसी संस्थाओं में जहाँ संभव हो पुरूषों को भी जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं में नई चेतना विकसित होगी।

ये भी पढ़ें...राज्यपाल से मिला ईरान से आया प्रतिनिधिमण्डल, देखें तस्वीरें

राज्यपाल ने आज उक्त विचार आरटीआई भवन में फिक्की लेडीज आर्गनाइजेशन (एफएलओ), लखनऊ-कानपुर चैप्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी, एफएलओ, लखनऊ-कानपुर चैप्टर की अध्यक्ष रेनुका टण्डन, वरिष्ठ अधिवक्ता रीना जार्ज, असमा हुसैन फैशन डिजायनर, चैप्टर की उपाध्यक्ष माधुरी हलवासिया, ज्योत्सना हबीबुल्लाह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री नाईक ने 4 उदाहरणों का उल्लेख करते हुये बताया कि उन्हें अपने सामाजिक और राजनैतिक जीवन में महिलाओं के लिये कुछ करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि रेलराज्य मंत्री रहते हुये कामकाजी महिलाओं के लिये तीन महिला स्पेशल गाड़ियों की शुरूआत की तथा मच्छीमार महिलाओं को मछली लेकर जाते समय बैठने के लिये अलग से व्यवस्था की।

पेट्रोलियम मंत्री के नाते धुंआ मुक्त रसोई उपलब्ध कराने की दृष्टि से एलपीजी कनेक्शन की प्रतीक्षा सूची समाप्त करायी तथा 4 करोड़ नये गैस कनेक्शन जारी कराये। स्तनपान प्रोत्साहन के लिये प्राईवेट मेम्बर बिल लाकर उसे कानून का रूप दिलाया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच आगे बढ़ाती है इसलिये समाज को अपनी सोच बदलनी होगी।

ये भी पढ़ें...राज्यपाल के नाते नहीं बल्कि कैंसर सर्वाइवर के नाते बात कर रहा हूँ-राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि समाज में महिलाओं का चित्र बदल रहा है। इस वर्ष के दीक्षान्त समारोह में कुल 12,78,985 विद्यार्थिंयों को विभिन्न पाठयक्रमों की उपाधियाँ वितरित की गई जिनमें से 7,14,764 अर्थात 56 प्रतिशत उपाधियाँ छात्राओं ने प्राप्त की। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये 66 प्रतिशत पदक छात्राओं को मिले हैं। सम्पन्न हुये दीक्षांत समारोह में डाॅ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में 85 प्रतिशत, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर 82 प्रतिशत तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में 81 प्रतिशत पदक छात्राओं द्वारा अर्जित किये गये हैं।

उचित वातावरण और सही प्रोत्साहन मिलता है तो बेटियाँ स्वयं को सिद्ध कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में बेटियों को सशक्त बनाने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ श्लोक का मर्म समझाते हुये कहा कि निरन्तर आगे बढ़ने में सफलता मिलती है।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रेनुका टण्डन ने राज्यपाल का स्वागत करते हुये उन्हें ‘ग्रीन सर्टिफिकेट’ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन असमा हुसैन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष माधुरी हलवासिया द्वारा दिया गया।

ये भी पढ़ें...राज्यपाल राम नाईक साहित्यकार नामवर सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story