The Kashmir Files पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा-...तो किसानों के दर्द पर भी बने 'लखीमपुर फाइल्स'

The Kashmir Files: अखिलेश बोले, 'इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है। प्रदेश की जनता के सहयोग से सपा बढ़ रही है और भारतीय जनता पार्टी घटी है।'

Sami Ahmed
Report Sami AhmedWritten By aman
Published on: 16 March 2022 10:32 AM GMT (Updated on: 16 March 2022 10:42 AM GMT)
UP Election 2022: up samajwadi party chief akhilesh yadav talk about the kashmir files lakhimpur files movie sitapur
X

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव: Photo - Social Media

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद आज, बुधवार को पहली बार समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान अखिलेश यादव बोले, 'इस चुनाव में उनकी पार्टी की नैतिक जीत हुई है।' इसी दौरान उन्होंने एक बार फिर लखीमपुर मुद्दे को उठाते हुए कहा, 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह 'लखीमपुर फाइल्स' भी बननी चाहिए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा के भाई और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे पहुंचे थे। इसी दौरान वो मीडिया से रूबरू हुए।

..लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं?

अखिलेश यादव ने कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और दर्द पर बनी और हालिया चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह ही लखीमपुर कांड को लेकर भी 'लखीमपुर फाइल्स' फ़िल्म भी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा, सीतापुर के पड़ोसी जिले में किसानों को जीप से कुचल दिया गया। अब समय आ गया है कि इस हिंसा पर भी फिल्म बने।'

चुनाव में हमारी नैतिक जीत हुई है

इसके बाद सपा अध्यक्ष ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया से कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, कि 'इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है। प्रदेश की जनता के सहयोग से सपा बढ़ रही है और भारतीय जनता पार्टी घटी है। या यूं कहें, कि जनता का जो समर्थन मिला है उससे हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। जनता ने समाजवादियों की सीटें बढ़ाई। लेकिन, बुनियादी सवाल आज भी कायम है, जैसे- महंगाई, बेरोजगारी और यूपी के विकास आदि। भाजपा को इन बुनियादी मुद्दों पर जवाब देना ही होगा।'

ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा, 'चुनाव में ऐसा परिणाम आएगा, किसी ने नहीं सोचा था। कई लोगों ने जहर खा लिया। कई लोग शर्त हार गए। मगर, इस परिणाम ने समाजवादियों को नैतिक जीत दिलाई। भविष्य में सदन में जो भी कार्यवाही होगी उसमें समाजवादियों की भूमिका दिखाई देगी।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story