×

Moradabad News: 'The Kashmir Files' पर निर्देशक बोले, अब तक किसी ने नहीं दिखायी ऐसी सच्चाई

Moradabad News: टेली फिल्म निर्माता व निर्देशक डॉक्टर रामा नंद वाजपेयी भी फिल्म 'द कश्मीर फाइल' को देखने पहुंचे। फिल्म देखने के बाद उन्होंने बताया की ये तो ये सच्चाई है जो आज तक कभी किसी मीडिया ने नहीं दिखाया है, ये तो नरसंहार है।

Sudhir Goyal
By Sudhir GoyalPublished By Deepak Kumar
Published on: 14 March 2022 3:04 PM IST (Updated on: 14 March 2022 3:31 PM IST)
Film
X

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'। (Photo- Social Media) 

Moradabad News: फिल्म 'द कश्मीर फाइल' (The Kashmir Files movie) ने मुरादाबाद (Moradabad News) के युवाओं एक अलग से जोश भर दिया है। वहीं, कई टेली फिल्मों के निर्माता व निर्देशक डॉक्टर रामा नंद वाजपेयी भी फिल्म को देखने पहुंचे। जो जहरीला धुआं, वक्त की जरूरत ,एक कोशिश, एक प्रयास, जल जैसी शॉर्ट फिल्म बना चुके हैं।

फिल्म देखने के बाद उन्होंने बताया की ये तो ये सच्चाई है जो आज तक कभी किसी मीडिया ने नहीं दिखाया है, ये तो नरसंहार है। वहीं, उन्होंने हो रहे फिल्म के वायरल लिंक के बारे में भी तंज कसा। वाजपेयी ने बताया कि हमारे बड़े बूढ़े बताते है कि सन 1947 में भी इसी तरह के नरसंहार पाकिस्तान की ओर से करके रेल गाड़ियों भर कर हिंदुस्तान भेजे गए। बाद में ऐसा ही नरसंहार की घटना दोबारा से काश्मीर में 1990-91 में दोहराई गई। अफसोस ये ही की ये घटना उस वक्त हुई जब देश में कानून के नाम पर एक सेकुलर सरकार थी और शिक्षा के क्षेत्र में इस सच्चाई को छुपाया गया।

फिल्म से कश्मीर इतिहास का लगा पता

टेली फिल्म निर्माता ने कहा कि इस फिल्म के द्वारा ही युवाओं को कश्मीर के इतिहास पता चला हैं। मैं सेल्यूट करता हूं फिल्म के निर्माता और निर्देशक को,जिन्होंने की जनता को सच दिखाया। उस वक्त के राज नेताओं ने इस सच को आपने निजी फायदे के लिए छिपाया। सोचिए आप, यह कितना भयानक षड्यंत्र है कश्मीर फाइल्स को बर्बाद करने का।

फिल्म का लिंक व्हॉट्सएप ग्रुप में भेजने पर कसा तंज

वहीं, वाजपेयी ने कश्मीर फाइल के लिंक व्हॉट्सएप ग्रुप में भेजने पर तंज कसते हुए कहा कि आज से पहले कभी आपने किसी फिल्म के वीडियो लिंक, व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट करते हुए, किसी को देखा है? नहीं देखा होगा। लेकिन कुछ लोगों की ये साजिश है, ताकि लोग अपने फोन पर ही फिल्म को देख ले और थिएटर तक ना जाए और फिल्म बुरी तरीके से फ्लॉप सिद्ध हो जाए। मक्कार लोगों ने ऐसे लिंक भेजे हैं और सीधे साधे लोग इसका परिणाम जाने बिना, इस लिंक को लोगों को ज्यादा से ज्यादा आगे भेज रहे हैं। जैसे कि वे कश्मीर फाइल का लिंक भेज कर, कोई भला काम कर रहे हो, जबकि सच्चाई इसके बिलकुल विपरीत है। कश्मीर फाइल का लिंक भेज कर वे लोग, मक्कार लोगों की साजिश को कामयाब करने में सहायता कर रहे हैं और फिल्म को फ्लॉप बनाने का कार्य कर रहे हैं।

निर्देशक वाजपेयी ने किया ये अनुरोध

निर्देशक डॉक्टर रामा नंद वाजपेयी ने कहा कि आप सभी भाइयों से अनुरोध है कि कोई भी कश्मीर फाइल का लिंक ना भेजें। फिल्म को थिएटर में जाकर ही देखें। किसी भाई के पास यदि कश्मीर फाइल का व्हाट्सएप पर लिंक आता है, तो कृपया, उसको किसी को आगे फॉरवर्ड ना करें। हाथ जोड़कर प्रार्थना है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story