×

परिजनों से नाराज प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर मौत को लगाया गले

सैनी कोतवाली इलाके के निहालपुर रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार (10 मार्च) को प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदखुशी कर ली। घटना के बाद क्रासिंग पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों के शव क्षत विक्षत रूप में पड़े थे।

sujeetkumar
Published on: 10 March 2017 3:51 PM IST
परिजनों से नाराज प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर मौत को लगाया गले
X

कौशांबी: सैनी कोतवाली इलाके के निहालपुर रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार (10 मार्च) को प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदखुशी कर ली। दोनों के शव क्षत विक्षत रूप में पड़े थे। जानकारी के मुताबिक दोंनो एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन इन दोंनो की मोहब्बत इनके घरवालों को नागवार गुजरी, जिस कारण प्रेमी युगल ने मौत को गले लगा लिया।

क्यों की दोनों ने आत्महत्या?

-पुलिस के मुताबिक प्रेमी युगल की पहचान सैनी कोतवाली इलाके के केसरिया गांव के रूप में हुई।

-दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे, शुरुआत में इस बात की खबर उनके परिजनों को नहीं थी।

-लेकिन कुछ दिनों बाद परिजनों को इस बात की भनक लगी और राज खुलने के बाद दोनों ने परिवार के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा, जो इनके परिजनों को रास नहीं आया।

-अंत में तमाम कोशिशों के बाद शादी ना होंने पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

-खबर मिलते ही प्रेमी युगल के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।

-पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story