TRENDING TAGS :
नवनिर्वाचित प्रधान उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
नवनिर्वाचित प्रधान अखिलेश यादव 2 मई से लॉकडाउन में जीत का जश्न मनाने के लिए गाँव—गाँव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।
घिरोर/मैनपुरी। विकास खण्ड घिरोर के ग्राम नगला मोहन धीप चापरी निवासी कोसमा मुसलमीन से नवनिर्वाचित प्रधान अखिलेश यादव 2 मई से लगातार लॉकडाउन में जमकर जीत का जश्न मनाने के लिए गाँव—गाँव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। जो की लॉकडाउन का खुला उल्लंघन है। इस दौरान वह अपने साथ 10 से 15 साथियों के साथ बिना मास्क के घूम रहे हैं।
पुलिस प्रशासन जहां सड़क पर दिखते ही आम जनता का चालान काट देते हैं, वहीं नव निर्वाचित प्रधान अखिलेश यादव को टोकने वाला कोई नहीं है। ऐसा लग रहा है प्रधान को लॉकडाउन के दौरान समूह के साथ घूमने की छूट मिल गई है।
इतना ही नहीं चार मई को नवनिर्वाचित प्रधान उपदेश यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया था, जिसमें गाँव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। वहीं 8 तारीख को अपने समर्थकों के साथ कोसमा मुसलमीन स्थित आबिद शाह की मजार पर चादर पेश की थी। इस दौरान एक समर्थक को छोड़कर प्रधान समेत सभी साथी बिना मास्क के मौजूद रहे थे।