TRENDING TAGS :
यहां किसान क्यों अपने ही फसल को लगा रहे आग, ये है वजह
पूरे मामले पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि तुलसीपुर और बलरामपुर की मिलों में ऐसी कोई समस्या नहीं आ रही है बजाज चीनी मिल पर इस समस्या की सूचना मिली है किसानों से बात की जा रही है और जल्द ही उनका बकाया भुगतान दिलाया जाएगा।
बलरामपुर: देश के हर राजनीतिक मंच से किसानों की बात न हो ऐसा शायद ही कभी होता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है। मिल द्वारा किसानों को गन्ने का बकाया पैसा महीनों से नही दिया जा रहा है जिससे किसानो के घर रोटी का संकट खड़ा हो गया है जिससे हताश व निराश किसान अपनी खड़ी फसल को आग के हवाले करने में गुरेज नही कर रहा।
बजाज शुगर मिल द्वारा गन्ना किसान का बकाया भुगतान न किये जाने से नाराज किसान आंदोलन कर रहे। एक महीने से 2 क्रय केंद्रों की गन्ने की सप्लाई ठप्प कर किसान आंदोलन कर रहे हैं। इन गन्ना किसानों की सुध लेने के लिए सत्ताधारी दल का एक भी नेता अभी नही पहुंचा है।
ये भी पढ़ें- सोनभद्र: सरकार की ई-टेंडरिंग नीति से खनन व्यवसायी नाखुश
जिले की बजाज चीनी मिल के बन्द पड़े विजय नगर व बेनी नगर गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना किसानों ने चीनी मिल और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का आरोप है बजाज शुगर मिल ने करीब 2 करोड़ रुपये की गन्ने की खरीद कर ली है लेकिन इस सत्र में गन्ने का एक पैसा अभी तक भुगतान नही किया है। किसानों का कहना है कि जब तक गन्ने का बकाया भुगतान नही कर दिया जाता है तब तक गन्ने की सप्लाई नही करेंगे। चीनी मिल की इस मनमानी के चलते करीब 45 गाँव के किसान परेशान है। बकाया भुगतान न होने से गन्ना किसानों के सामने रोटी का संकट आने लगा है। कुछ किसान इसकदर हताश और निराश हो चुके है कि अपनी ही खड़ी फसल को आग लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अमेठी के लोग बोले: प्रियंका के आने से रुकेगा मोदी का रथ
गन्ने का बकाया भुगतान न होने से बेनी नगर और विजय नगर में हो रहे आंदोलन की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री डॉ0 एसपी यादव ने किसानों से मुलाकात की और उन्हें गन्ना जलाने से मना किया साथ ही उनके क्रय केंद्रों को तुलसीपुर से सम्बद्ध करा कर जल्द से जल्द बकाया गन्ने का भुगतान दिलाया जाएगा।
पूरे मामले पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि तुलसीपुर और बलरामपुर की मिलों में ऐसी कोई समस्या नहीं आ रही है बजाज चीनी मिल पर इस समस्या की सूचना मिली है किसानों से बात की जा रही है और जल्द ही उनका बकाया भुगतान दिलाया जाएगा। अगर मिल प्रबंधन ना जाए तब पर किसानों का उत्पीड़न कर रहा है तो मिल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- वाराणसी में PAC के जवान ने खुद को मारी गोली, छुट्टी न मिलने से था परेशान