TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: बैंडबाजे के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारों से गूंजा माहौल
Chitrakoot News: गांव ऐंचवारा में डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अतुल शर्मा, त्यागी इंटर कालेज प्रबंधक बुआराम शुक्ला व प्रधान की अगुवाई में बैंडबाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।
Chitrakoot News: आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) में मानिकपुर ब्लाक क्षेत्र (Manikpur Block Area) के गांव ऐंचवारा में डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अतुल शर्मा, त्यागी इंटर कालेज प्रबंधक बुआराम शुक्ला व प्रधान सुनील शुक्ला की अगुवाई में कालेज परिसर से बैंडबाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में गांव के सभी मजरों के स्कूलों के बच्चे व शिक्षकों समेत हजारों की तादाद में ग्रामीण शामिल हुए।
इस दौरान निकाली गई तिरंगा यात्रा में भारत माता के जयकारों के साथ वंदे मातरम की गूंज रही। गांव भ्रमण बाद तिरंगा यात्रा का समापन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व रामशरण गर्ग की समाधि स्थल पर हुआ। यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान डीएम ने कहा कि आजादी के महोत्सव को त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है।
घर-घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य लगभग पूरा
नगरीय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य लगभग पूरा हो गया है। बचे घरों में तिरंगा फहराए जा रहे है। स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए स्वाधीनता दिवस पर आजादी के वीर सपूतों को याद किया जाएगा। एसपी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम से हर घर में फहरा रहा तिरंगा राष्ट्र प्रेम को जागृत कर रहा है। हर किसी को अपने देश की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए।
दस टोलियां कर रही हैं घरों में तिरंगा फहराने का काम
ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में दस टोलियां लगातार घरों में तिरंगा फहरा रही है। इस मौके पर शिक्षक बालेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्र, अनामिका गुप्ता, पुष्पराज सिंह, पूर्व प्रधान नंदकिशोर तिवारी, त्रिवेणी प्रसाद शुक्ला, अवधेश शुक्ला, श्रीनिवास शुक्ला, रामकिंकर गौतम, भइयालाल पाल, सुनील तिवारी, आदित्य उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष पांडेय, भोला प्रसाद शुक्ला, रमाशंकर द्विवेदी, देवेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।