×

Aligarh News: मजदूरी के 400 रूपए मांगे, तो महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, दंबगों की बेरहमी का वीडियो वायरल

Aligarh News: टप्पल थाना क्षेत्र में दबंग लोगों के घर पर मजदूरी के ₹400 मांगना महिला को भारी पड़ा। यहां दबंग लोगों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 11 July 2023 5:09 PM IST

Aligarh News: टप्पल थाना क्षेत्र में दबंग लोगों के घर पर मजदूरी के ₹400 मांगना महिला को भारी पड़ा। यहां दबंग लोगों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी। बेरहमी का आलम ये था कि महिला भागकर बचना चाह रही थी तो उसे दौड़ाकर पीटा गया। पीड़ित परिवार ने दबंग लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर है।

ऐसे दिया गया बेरहमी को अंजाम

अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के एक गांव में महिला मजदूरी के लिए गई थी, लेकिन उसे वहां पैसे नहीं दिए गए। बाद में फिर वो अपने 400 रूपए मांगने गई तो यह बात दबंगों को नागरवार गुजरी। पहले उसे 250 थमा चलता कर दिया गया, जिसके बाद महिला ने पूरे पैसे मांगे तो उसे भद्दी गालियां दी गईं। उसे बेरहमी से पीटा गया। महिला के परिजनों की तहरीरी पर अलीगढ़ की थाना टप्पल पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



Lakshman Singh Raghav

Lakshman Singh Raghav

Next Story