TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेठी: चोरों ने भगवान के घर को बनाया निशाना, कोतवाली से 1 Km दूर हुई घटना

अमेठी: कोतवाली से एक किलोमीटर दूर मुराई का पुरवा गांव में बने प्राचीन दुःख हरण नाथ मंदिर से दान पात्र तोड़कर नकदी व यहां रखे पूजा-अर्चना के सामान और बर्तन तक चोर उठा ले गए। फिलहाल मौके पर फारेंसिक टीम और पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया।

Shivakant Shukla
Published on: 10 Jan 2019 4:16 PM IST
अमेठी: चोरों ने भगवान के घर को बनाया निशाना, कोतवाली से 1 Km दूर हुई घटना
X

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा। बीती रात अमेठीकोतवाली से एक किलोमीटर दूर मुराई का पुरवा गांव में बने प्राचीन दुःख हरण नाथ मंदिर से दान पात्र तोड़कर नकदी व यहां रखे पूजा-अर्चना के सामान और बर्तन तक चोर उठा ले गए। फिलहाल मौके पर फारेंसिक टीम और पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया।

ये भी पढ़ें— बुलंदशहर हिंसाः मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल गिरफ्तार, बीजेपी से है कनेक्शन

अमेठी कोतवाली के मुराई का पुरवा गांव का मामला

जानकारी के अनुसार अमेठी कोतवाली के मुराई का पुरवा गांव में स्थापित इस मंदिर में बुधवार की रात हुई चोरी की घटना की किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह मंदिर की सफाई करने वाले ने जब मंदिर का ताला खुला पाया और सामान अस्त व्यस्त देखा तो लोगों को इसकी जानकारी हुई। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 100 व कोतवाली पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच किया।

ये भी पढ़ें— सेना में समलैंगिक रिश्तों को इजाजत नहीं, SC के फैसले को नहीं किया जा सकता लागू

मंदिर के दान पात्र से कितनी रकम गयी इसका अंदाजा नहीं लग पाया है क्योंकि दानपात्र का ताला पिछले लगभग 1 साल से खुला ही नहीं था। एएसपी बीसी दुबे ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आपको बता दें कि मंदिर में मूर्ति स्थापना करने वाले त्रियुगी पाल भी बीते 4 अक्टूबर को मंदिर परिसर में ही मृत पाए गए थे। जिसका खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है।

ये भी पढ़ें— झारखंड हाईकोर्ट- चारा घोटाले में लालू यादव को नहीं मिली राहत, जमानत अर्जी हुई खारिज



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story