×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mirzapur Crime News: डिप्टी जेलर के घर में चोरी का खुलासा, चांदी के सिक्के के साथ 27 हजार नगद बरामद

Mirzapur Crime News: जिला कारागार के डिप्टी जेलर सुभाष चंद्र यादव के घर का ताला तोड़कर दिन दहाड़े 80 हजार से अधिक की चोरी करने वाले शातिर दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Brijendra Dubey
Published on: 11 May 2022 4:23 PM IST
Mirzapur Crime News: Theft revealed in the deputy jailers house, 27 thousand cash recovered along with silver coin
X

 मिर्जापुर: : डिप्टी जेलर के घर में चोरी का खुलासा

Mirzapur: जिला कारागार (district prison) के डिप्टी जेलर सुभाष चंद्र यादव (Deputy Jailor Subhash Chandra Yadav) के घर का ताला तोड़कर दिन दहाड़े 80 हजार से अधिक की चोरी करने वाले शातिर दो बदमाशों को कटरा कोतवाली पुलिस (Katra Kotwali Police) ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किए गए कपड़े, चांदी का सिक्का और करीब 27 हजार नगद बरामद किया है।

वारदात को अंजाम देने के बाद तरकापुर निवासी रिंकू हेला और रामबाग निवासी फिरोज खां मुंबई भागने की फिराक में थे । पुलिस लाइन (police line) में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ने चोरी का खुलासा किया । एक रिपोर्ट

कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र (Katra Kotwali police station area) के जिला कारागार के पास रहने वाले डिप्टी जेलर सुभाष चंद्र यादव के मकान के दरवाजे पर ताला बंद देख रिंकू की नियत खराब हो गई । वह कभी-कभार डिप्टी जेलर के घर सफाई करने आता था ।

साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम

ताला बंद देख उसने 8 अप्रैल 2022 को अपने साथी फिरोज के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया । ताला तोड़कर घर में घुसे बदमाशों ने करीब 80 हजार नगद, कपड़ा, सूट, घड़ी व चांदी सिक्का चोरी कर गायब हो गए । घर पहुंचे डिप्टी जेलर टुटा हुआ ताला देखकर सन्न रह गए थे ।

रिंकू और फिरोज गिरफ्तार

उन्होंने कटरा कोतवाली में मामला दर्ज कराया था । डिप्टी जेलर के घर चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी थी । लिहाजा पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया । वारदात में शामिल रिंकू और फिरोज को रेलवे स्टेशन परिसर से आज गिरफ्तार किया । उनके कब्जे से 27.340 रुपया नगद बरामद किया। शेष रुपया खर्च होने और नशे में कही गिर जाने की जानकारी दी।

इसके अलावा उनके कब्जे से कपड़ा, चांदी के सिक्का और घड़ी बरामद की गई । खाकी वर्दी वाले के घर चोरी का खुलासा एसपी सिटी संजय कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया । बताया कि रिंकू शातिर बदमाश है । वह पांचवी बार पकड़ा गया है। दोनो शातिर बदमाशो को जेल भेजा जा रहा है ।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story