सीवर टैंक सफाई के दौरान मृत्यु पर सरकार देगी 10 लाख, ये हैं कैबिनेट मीटिंग के अहम फैसले

Shivakant Shukla
Published on: 3 Dec 2018 6:26 AM GMT
सीवर टैंक सफाई के दौरान मृत्यु पर सरकार देगी 10 लाख, ये हैं कैबिनेट मीटिंग के अहम फैसले
X

लखनऊ: राजधानी में आज आयोजित कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। यूपी सरकार के प्रवक्ता व उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस बात की जानकारी दिया।

कैबिनेट के अहम फैसले

1 - बाल शिक्षा अधिकार 2011 में तृतीय संशोधन हुआ है जिसके अंतर्गत 6 से 12 साल का बालक या बालिका बगैर विद्यालय का माना जायेगा 45 दिन तक लगातार अनुपस्थित रहने पर भी यह नियम लागू होगा, शिक्षा के गुणवत्ता के लिए प्राप्त किये गए शिक्षा परिणाम पर विद्यालय की ग्रेडिंग की जाएगी, इससे अध्यपको की जवाबदेही तय होगी।

2 - जनपद गौतमबुद्ध नगर में जेवर एयरपोर्ट 2300 प्रति वर्ग मीटर की दर से 1245 .3 वर्ग मीटर के लिए 4500 करोड़ में से राज्य सरकार के अंश के तहत 1500 करोड़ की वित्तीय अनुमति प्रदान की गई है , 2.5 प्रतिशत धनराशि को राजस्व विभाग को दिए जाने में छूट प्रदान की गई है।

3 - आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को परफार्मेंस के आधार पर इंसेंटिव दिया जाएगा। 500 रुपये कार्यकत्री और 200 रुपये मुख्य सेविका को दिया जाएगा|

ये भी पढ़ें— 2019 में आ सकता है फोल्डबेल स्मार्टफोन, माइक्रोसॉफ्ट कर सकती है लॉन्च

4 - 3 से 6 वर्ष के बच्चो को मध्यान भोजन के लिए हॉट कुक्कड़ फूड उसी केंद्र में बनाया जाएगा, जिसे वही आंगनवाड़ी केंद्र में वितरित किया जाएगा, सभी 75 जनपदों में 4.50 प्रति व्यक्ति 505 करोड़ वार्षिक व्यय आएगा

5 - प्रदेश के समस्त जनपदों किशोरी बालिका के लिए एडोस एंड गर्ल योजना लागू करने के विषय मे 11 से 14 वर्ष के स्कूल न जाने वाली बालिकाओं को शामिल किया गया है वर्ष में 300 दिन बालिकाओं को पोषण आहार दिया जाएगा, जिसमे दलिया ललड्डू आदि दिया जाएगा|

6 - पुलिस विभाग वाहन भत्ते का निर्णय लिया गया है साइकिल 100 रुपये से 200 रुपये दिया जाएगा ,वर्दी नवीनीकरण के लिए सभी हेड कंटेबल कांस्टेबल 2250 को 3000 किया गया है चतुर्थ श्रेणिक 1500 से 2000 किया गया है|

7 - गोरखपुर में मध्यान भोजन कार्यक्रम अक्षय पात्र करेगा जिसमे किचन निर्माण में सरकार मदद करेगी। 11 जनपदों में यह संस्था भोजन व्यवस्था करेगी याब गोरखपुर बढ़ाने के 12 हो गया है|

ये भी पढ़ें— तेलंगाना में टीआरएस का गढ़ भेदने में जुटे कांग्रेस, भाजपा और ओवैसी

8 - उत्तर प्रदेश कताई संघ मिल को लेकर सरकार ने फैसला किया है, अब निजी क्षेत्र में कार्य होगा|

9 - सीवर सेफ्टी टैक में सफाई के दौरान मृत्यु होने पर सरकार की तरफ से 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। नगर क्षेत्र में नगर विकास यह देगा और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत विभाग मुआवजा देगा। 67 व्यक्ति को तुरंत लाभ दिया गया है।

10 - उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विकसित किये जाने के विषय मे पहले बुंदेलखंड को लिया गया था जिसमे 5125 हेक्टेयर जमीन का चिन्हीकरण कर लिया है अब सरकार की अनुमति से इसे खरीदना शुरू करेंगे, जिन कंपनियों ने काम करने की इच्छा जाहिर की हैं ,उन्हें बगैर किसी फायदा के उसी रेट में जमीन देंगे, इसमें आई आई टी कानपुर को एक अलग व्यवस्था देंगे जिससे वह अपनी कई स्थानों में यूनिट लगा सके साथ ही भारत सरकार और यूपी सरकार के संयुक्त उपक्रम में विशेष वाहन बनाये जाएंगे। अलीगढ़ जालौन आजमगढ़ झांसी ,कानपुर , चित्रकूट में यह जमीन ली जातेगी।

ये भी पढ़ें— खुशखबरी: आ गई 69000 शिक्षकों की भर्ती, ये है पूरी डिटेल्स

11 - पर्यटन मंत्रालय के अंर्तगत प्रसाद योजना के तहत वाराणसी से क्रूस बोट 1070.65 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है

12 - प्रदेश में पशुओं में सेक्स वर्गीकृत योजना जिसमे सरकार 581 में 522 मादा पशु उत्तपन्न हुआ है सरकार ने कृतिम गर्भाधान के जरिये सरकार ने योजना बनाई थी सिर्फ उच्च नस्ल के मादा पशु ही पैदा हो जिसमें 90 प्रतिशत सफलता मिली है। इससे नर पशुओं की संख्या कम होगी। 75 जिलों में 4 फेस में यह कार्यक्रम उपलब्ध होगा।

13 - सहकारी चीनी मिलों को लेकर बाईबकम्पोस्ट सायंत्रो को शासकीय गारंटी माफ करने के लिए 15642.00 लाख का 1173 लाख की शासकीय गारंटी प्रदान की जानी है।

14 - प्रदेश में निर्माणाधीन तापीय परियोजना में ऊर्जा विभाग से संबंधित 400 केवी के टैरिफ बेस निर्माण हेतु प्राइवेट कंपनी को चयन का अनुमोदन प्रदान किया गया है।सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन के रूप में अपनाई गई है।

ये भी पढ़ें— राज्य सरकार ने घोषित किया गन्ने का राज्य परामर्शित मूल्य

15 - प्रदेश में निर्माणाधीन 400 केवी उपकेंद्र बंदायू में अडानी ग्रुप को दिया गया है। दोनों परियोजना में 1400 करोड़ का निवेश आएगा,शासन का कोई भी खर्च नहीं होगा।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story