TRENDING TAGS :
VIDEO: टैब चोरी का CCTV फुटेज व्हाट्सएप पर VIRAL, चढ़ा पुलिस के हत्थे
कानपुर: एक मोबाइल (टैब) चोर की सीसीटीवी फुटेज व्हाट्सएप पर वायरल कर मोबाइल शॉप मालिक ने शातिर चोर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें, कि इस शातिर चोर ने 14 दिन पहले एक मोबाइल की दुकान से टैब चोरी किया था और चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो गई थी।
देखें वीडियो ...
[su_youtube url="https://youtu.be/NI8DmZ7qKOQ" width="620" height="450"]
क्या है मामला ?
-मामला चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर का है।
-जहां अनूप की बाला जी नाम से एक मोबाइल शॉप है।
-16 मई को अनूप की दुकान से बेचेलाल नाम का एक शख्स 10 रूपए का रिचार्ज कराने के लिए आया।
-मौके पाते ही उसने दुकान में रखा मोबाइल (टैब) चुरा लिया।
-चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
-जिसके बाद अनूप ने चोर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दी।
-रविवार को जब वह चोर दूसरी मोबाइल की दुकान में पर गया तो उस दुकानदार ने चोर पहचान लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पहले भी हो चुकी है कई बार चोरी
-अनूप ने बताया कि उनकी दुकान में पहले भी कई बार इस तरह से मोबाइल चोरी हो चुके थे।
-जिसके बाद उन्होंने अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाए।
-16 मई को चोरी की फुटेज कैमरे में कैद हो गई थी।
-चोर को पकड़ने के लिए वो फुटेज हमने आस-पास के सभी दुकान वालों को दे दिए थे।
क्या कहना है पुलिस का
-एएसपी ख्याति गर्ग के मुताबिक बेचेलाल मोबाइल शॉप में जाकर रिचार्ज और मेमोरी में गाने रिकार्ड कराने के नाम पर वहां से महंगे मोबाइल चोरी कर लेता था।
-पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।