×

Moradabad News: मुरादाबाद में चोर ने दिनदहाड़े चुराया ऑटो, सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद

Moradabad: मुरादाबाद के थाना कटघर के अंतर्गत करूला गली नम्बर 3 का है जहाँ आज सुबह एक चोर ने अकेले दम पर ही एक गली में खड़ा ऑटो चुरा लिया।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 3 Dec 2022 6:09 AM IST
Moradabad News
X

मुरादाबाद में चोर ने दिनदहाड़े चुराया ऑटो: Photo- Newstrack

Moradabad: मुरादाबाद के थाना कटघर के अंतर्गत करूला गली नम्बर 3 का है जहाँ आज सुबह एक चोर ने अकेले दम पर ही एक गली में खड़ा ऑटो चुरा लिया और अकेले ऑटो खेच कर ले गया। ऑटो चोरी की पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई चोरी की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फेल गई जिस से छेत्र में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया

लोगों को सीसीटीवी के फुटेज दिखाकर चोर की इत्तेला करने की अपील

छेत्रिय पार्षद हाजी सलीम ने सीसीटीवी के फुटेज देखकर इलाके लोगो से कहा कि अगर यह चोर किसी की पहचान में आ जाये तो फौरन ही इसकी इत्तेला मुझको दे दे सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा और सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा

पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद चोर नहीं आ रहे बाज

पुलिस की इतनी सख्ती होने के बावजूद चोर अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहे अब से पहले कही सी सी टी वी का पता भी चलता था तो चोर उस इलाके मे घुसाना भी पसंद नही करते थे कि कही वो उसमे रिकॉर्ड न हो जाये लेकिन अब तो मानो किसी चीज़ का डर ही नही रहा हो अब चोर न तो पुलिस से डर रहा है और न सी सी टी वी से

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story