×

एडीएम सिटी से मिले किन्नर, पॉलीथिन बैन करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Admin
Published on: 17 March 2016 10:54 AM IST
एडीएम सिटी से मिले किन्नर, पॉलीथिन बैन करने को लेकर सौंपा ज्ञापन
X

बरेलीः पॉलीथीन के प्रयोग से होने वाले नुकसान को लेकर किन्नरों ने प्रशासन को नसीहत दी है। उन्होंने एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर हालात बताए तो एक बार फिर प्रशासन ने सोयी हुई टीमों को जगाने का आदेश जारी कर दिया, टीमों की बैठक गुरुवार को होगी।

kinnar2

क्या है मामला

-कन्या सुरक्षा विकास समिति के बैनर तले समिति की अध्यक्ष सरोज किन्नर,कुछ किन्नरों के साथ एडीएम सिटी के पास पहुंची।

-पॉलीथीन पर प्रतिबंध के बावजूद रोकथाम नहीं होने की वजह जानी।

-सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार ने पॉलीथीन बिक्री उत्पादन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।

-इसके बावजूद जिलेभर में बिक्री और उपयोग जारी है।

-यह सरकारी आदेश की खुली अवहेलना है।

-प्रशासन ने दो दिन की कार्रवाई करके चुप्पी साध ली।

-नतीजतन शहर से लगभग 90 फीसद नदारद हो चुकी पॉलीथीन अब फिर नजर आ रही है।

kinnar1

क्या कहते हैं एडीएम सिटी

-एडीएम सिटी आलोक कुमार ने उनको आश्वासन दिया है कि गुरुवार से छापेमारी शुरु कराई जाएगी।

-सरकार ने पॉलीथीन या किसी भी प्रकार के पॉलीथीन कैरी बैग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

-पॉलीथीन पर रोक के लिए उचित कर्रवाई की जाएगी।



Admin

Admin

Next Story