×

नकली किन्नर बन कर रहे थे कमाई, असली किन्नरों ने की जमकर पिटाई 

Newstrack
Published on: 27 Jan 2016 12:50 PM IST
नकली किन्नर बन कर रहे थे कमाई, असली किन्नरों ने की जमकर पिटाई 
X

बागपत: अक्सर चंद पैसे कमाने के लिए लोग नए-नए तरीके अपनाते हैंं। कम समय में ज्यादा से ज्यादा कमाने की इच्छा हर किसी के मन में होती हैं, लेकिन पैसों के लिए कोई नकली किन्नर का रूप ले सकता है ऐसा शायद आपने पहले नहीं सुना होगा। नकली किन्नर बनकर बधाई मांगना बागपत के दो युवकों को महंगा पड़ गया। मौके पर असली किन्नर वहां पहुंच गए। शक होने पर उन्होंने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनके कपड़े उतारकर खूब पिटाई की।

* ये घटना बागपत के बड़ौत में आवास विकास काॅलोनी की हैं।

* इस पूरे मामले को एक शख्स ने मोबाइल फोन में कैद कर लिया।

* असली और नकली किन्नरों के बीच का ये ड्रामा काफी देर तक चलता रहा।

* नकली किन्नर हाथ जोड़ते रहे और असली किन्नर उनकी खबर लेते रहे।



Newstrack

Newstrack

Next Story