UP News: तीसरे ग्राउन्ड सेरेमनी की तैयारियां शुरू, तीन जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेगें उद्घाटन

तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 70,000 करोड़ से अधिक की 1500 परियोजनाओं को शुरू करने की योजना है। अब तक की स्थिति के मुताबिक करीब 21,000 करोड़ निवेश राशि की परियोजनाएं केवल आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की हैं।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 9 May 2022 2:36 PM GMT
UP News: तीसरे ग्राउन्ड सेरेमनी की तैयारियां शुरू, तीन जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेगें उद्घाटन
X

PM Narendra Modi (Photo credit: Social Media)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में निवेशकों को बढावा देकर निवेश किए जाने को लेकर मिली बड़ी सफलता के बाद अब योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में पहली ग्राउन्ड सेरेमनी करने जा रही है। इसकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसमें देश के जाने माने दिग्गज शामिल होगें। तीन जून को होने वाली तीसरी ग्राउन्ड ब्रेकिग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की संभावना है।

पिछली योगी आदित्यनाथ की सरकार में ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था

इससे पहले पिछली योगी आदित्यनाथ की सरकार में ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आए थें। एक अन्य कार्यक्रम मंे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आए थें। प्रदेश में फिर से बनी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार तीसरे ग्राउन्ड सेरेमनी कराने जा रही है। इसमें 70 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव लाए जाएगें। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जिसमें देश विदेश के कई जाने माने उद्योगपति उपस्थिति रहेंगे। अडानी समूह, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरानंदानी समूह, बिरला ग्रुप, आईटीसी ग्रुप सहित कई इंटरनेशनल कम्पनियों के चेयरमैन, सीईओ, निदेशक शामिल होगें।

70,000 करोड़ से अधिक की 1500 परियोजनाओं को शुरू करने की योजना

तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 70,000 करोड़ से अधिक की 1500 परियोजनाओं को शुरू करने की योजना है। अब तक की स्थिति के मुताबिक करीब 21,000 करोड़ निवेश राशि की परियोजनाएं केवल आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की हैं।

प्रमुख परियोजनाओं में' नोएडा में प्रस्तावित अडानी समूह की 4900 करोड़ और हिरानन्दानी समूह के 9100 करोड़ के निवेश वाले दो डाटा सेंटरों के अलावा माइक्रोसॉफ्ट की 2100 करोड़ के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर के साथ ही मिर्जापुर में डालमिया ग्रुप के 600 करोड़ की सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हमीरपुर में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का डिटर्जेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शामिल हैं। जबकि एमएसएमई, टेक्सटाइल, पर्यटन, ऊर्जा, फ़ूड प्रोसेसिंग, खाद्य सुरक्षा और औषधि सेक्टर से जुड़ी अनेक परियोजनाओं को भी शुरू करने की तैयारी है।

Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story