TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सेना भर्ती के दौरान पकड़े गए 30 मुन्‍ना भाई, दूसरे की आइडी पर दे रहे थे एग्‍जाम

By
Published on: 23 Aug 2016 4:32 PM IST
सेना भर्ती के दौरान पकड़े गए 30 मुन्‍ना भाई,  दूसरे की आइडी पर दे रहे थे एग्‍जाम
X

बागपत: सेना भर्ती के दौरान मंगलवार को 30 मुन्ना भाई पकड़े गए। ये सभी मुन्ना भाई गौतम बुद्ध नगर के बताए जा रहे हैं। हालाकि आर्मी के अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया है, लेकिन उन पर कार्यवाही की है। उन सभी मुन्ना भाइयों को आर्मी के अधिकारियों ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।

army students

-यूपी के बागपत में 6 जिलों की 20 अगस्त से भर्ती चल रही है।

-भर्ती 20 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगी।

-इसमें रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गौतम बुद्ध नगर, शामली और बागपत के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

-मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर के 9477 अभ्यर्थी आर्मी भर्ती में शामिल होने थे।

-वहां पर जब छात्रों के आईडी कार्ड चेक किए गए तो कुछ छात्रों के आई कार्ड कंप्यूटर से मिलान नहीं कर पाए।

-आर्मी के जवानों ने सख्ती से सभी के कार्ड चेक किए।

-एक के बाद एक 30 छात्रों के फर्जी कार्ड पाए गए जिन्हें आर्मी भर्ती से बाहर कर दिया गया।

-इन सभी ने दूसरे शख्स के आईडी कार्ड पर अपना फोटो स्कैन करके फर्जी तरीके से आईडी कार्ड बनाया था।

-आर्मी भर्ती में मौजूद आलाधिकारी भी एक दम से सन्न रह गए।

-कर्नल रजनीश मेहता ने बताया कि पकड़े गए सभी मुन्ना भाइयों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।

-लेकिन इन 30 मुन्ना भाइयों के पकड़े जाने के बाद ये भी साफ हो गया है कि सेना भर्ती में कोई बड़ा रेकिट काम कर रहा है।

-जब तक इस रेकिट को चलाने वाले नहीं पकड़े जाएंगे तब तक इस तरह की चीजों को रोका नहीं जा सकता।



\

Next Story