TRENDING TAGS :
सरकार के खिलाफ आवाज उठाना इस पुलिस कर्मी को पड़ गया भारी
इटावा में शुक्रवार सुबह कचहरी परिसर में उस समय हडकंप मच गया जब सिपाही की वर्दी और सिर पर सपा की टोपी लगाए गले में सरकार को बर्खास्त करने तख्ती लटकाए एक पीएसी का जवान डीएम कार्यालय के बाहर पहुँच गया सिपाही ने यूपी सरकार पर कई संगीन आरोप लगाते हुए डीएम से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
इटावा(उप्र): इटावा में शुक्रवार सुबह कचहरी परिसर में उस समय हडकंप मच गया जब सिपाही की वर्दी और सिर पर सपा की टोपी लगाए गले में सरकार को बर्खास्त करने तख्ती लटकाए एक पीएसी का जवान डीएम कार्यालय के बाहर पहुँच गया सिपाही ने यूपी सरकार पर कई संगीन आरोप लगाते हुए डीएम से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
ये भी देंखे:सात साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद कर दी गला दबाकर हत्या
सिपाही मुनेश यादव ने बताया कि वह नोयडा पीएसी बटालियन में तैनात है और इस समय देश में जो हालत है उसे देखकर बहुत ही पीड़ित है प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाये लगातार होती जा रही है कानून व्यवस्था चौपट है। इसलिए उसने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। मेरे लिए नौकरी से ज्यादा देश बड़ा है। इसलिए देश में हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ना चाहते है इसलिए इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए और मुझे भी बर्खास्त कर देना चाहिए।
पीएसी जवान पर अनुशासनहीनता के आरोप में विभागीय जांच शुरू वर्दी पहनकर डीएम कार्यालय में जाकर यूपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने वाला सिपाही मुनेश यादव बर्खास्त।
ये भी देंखे:रवीना ने इस वीडियो को देखने के बाद आखिर क्यों कहा- नर्क में सड़ेंगे ये लोग
डीजीपी ओपी सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सिपाही को अनुशासनहीनता के चलते किया बर्खास्त डीजीपी ओपी सिंह में मामले का संज्ञान लेते हुए सिपाही मुनेश यादव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।