×

जो कभी मंदिर की बात नहीं करते थे भगवान का भक्त बने घूम रहे: नृत्य गोपाल दास

Aditya Mishra
Published on: 8 Oct 2018 1:05 PM IST
जो कभी मंदिर की बात नहीं करते थे भगवान का भक्त बने घूम रहे: नृत्य गोपाल दास
X

कानपुर: श्री राम मंदिर न्यास बोर्ड के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों पर एक साथ जुबानी हमला बोला है। गोपाल दास ने इन दोनों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो कभी मंदिर की बात नहीं करते थे आज वो वो शिव और विष्णु भक्त बने घूम रहे है, चुटकी लेते हुए आगे कहा कि भगवान का भक्त होने में कोई बुराई नहीं है बल्कि ये तो और भी अच्छी बात है। ये बातें महंत नृत्य गोपाल दास ने कानपुर में कही। वे यहां पर राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे।

मंदिर में पूजा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहां सीधे दिल्ली से आ रहा हूं। दिल्ली में पूरे देश के महंत और संतों की बैठक हुई थी। इस बैठक का उद्देश्य ये था कि जिस जगह पर रामलला विराज मान है। वहां पर पर भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बने।

ये भी पढ़ें...बृजेश पाठक का बयान- अयोध्या में जल्द बनेगा राममंदिर

देश में आज एक तरफ मोदी और दूसरी तरफ योगी की सरकार है। दोनों ही सरकारे बहुमत में है। राम मंदिर के लिए यह बहुत ही अनुकूल समय है। संतों की उच्चाधिकार समिति ने यह निर्णय लिया कि रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए।

देश के धर्माचार्यो ने नरेन्द्र मोदी को याद दिलाया कि जनता ने आप को राम मंदिर निर्माण के लिए भेजा है। पूर्ण बहुमत की सरकार है इसलिए मंदिर का निर्माण होना बिना किसी विलम्ब के होना चाहिए। इस संबंध में पीएम मोदी को भी ज्ञापन दिया गया है। भगवान का काम करेंगे तो सत्ता में रहेंगे नहीं करेंगे तो अपने आप सत्ता से हट जायेंगे।

केंद्र सरकार विशेषाधिकार से मंदिर पर निर्णय ले। चार साल से सरकार केंद्र में है और अब कम समय बचा है ऐसे में सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। इससे उनका भी कल्याण है और भाजपा का भी कल्याण है।

ये भी पढ़ें...अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बोले योगी सरकार के मंत्री, संतो की मांग है जायज



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story