TRENDING TAGS :
हजारों माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों ने मानदेय के लिए बरसात में बुलंद की आवाज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के मानदेय बंद करने के खिलाफ भारी बरसात में भी हजारों-हजारों की संख्या में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक ईको गार्डेन में एकत्रित हुए। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनतर तले आयोजित इस कार्यक्रम में बरसात होती रही और शिक्षक सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे।
संघर्ष में कठिनाइयां आती ही रहती हैः शिक्षक विधायक उमेश
ईको गार्डन में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा की अगुवाईं में प्रदेश भर से आये माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों को संबोधित करते हुए पूरे कार्यक्रम के मुखिया लखनऊ शिक्षक खण्ड के विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि संघर्ष हमारा जीवन है। हम डरने वाले नहीं है। चाहे सरकार हो या भगवान शिक्षकों ने जैसे उत्साह दिखाया यह एक मिशाल है।
मानदेय बंद करने के पीछे सरकार की क्या मंशा थीः विधायक संजय
झमाझम बरसात में पूरे प्रदेश के माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों के उमड़ें सैलाब से उत्साहित बरेली-मुराबाद खण्ड के शिक्षक विधायक संजय मिश्रा ने संबोधन में कहा कि सरकार की बोलती विधानसभा में बद है अब प्रदेश की जनता में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक बंद करेंगे। सरकार ने एक हजार मानदेय बंद कर शिक्षकों को चुनौती दे दिया है।
मा. वित्तविहीन शिक्षक मानदेय के लिए झुकने वाले नहीः अजय
माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के द्वारा ईको गार्डेन में आयोजित मा.वित्तविहीन शिक्षकों के कार्य़क्रम को सम्बोधित करते हुए हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं महासभा के महासचिव अजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि शिक्षक मानदेय को लेकर झुकने वाले नहीं है।
माध्यमकि वित्तविहीन शिक्षकों की हर आवाज पर संघर्ष होगाः बीके
लखनऊ स्नातक खण्ड के विधानपरिषद के प्रत्याशी एवं जमुना-मालती पब्लिक स्कूल के संस्थापक युवा एवं ईको गार्डेन में आयोजित कार्यक्रम के व्यवस्थापक शिक्षक नेता बीके शुक्ला ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार को पता लग गया होगा कि माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों की एकता क्या है। अभी तो शुरुवात है। संघर्ष जारी रहेगा।
मानदेय बंद कर सरकर ने मा.विहीन शिक्षकों को दी चुनौतीः अशोक
इलाहाबाद-झांसी खण्ड से माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले शिक्षक विधायक का चुनाव लड़े और चंद वोटों से परास्त होने वाले उरई-जालौन के शिक्षक नेता अशोक राठौर ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की चुनौती स्वीकार है। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक बता देंगे कि उनकी ताकत क्या है।
माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक लखनऊकी सड़कों पर करेंगे भिक्षाटन
माध्यमि वित्त विहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के बाद दिन में दो बजे प्रदेश के माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी एवं शिक्षक विधायक संजय मिश्रा, बीके शुक्ला, अजय सिंह, अशोक राठौर की अगुवाई मानदेय को लेकर राजधानी की लड़कों पर कटोरा लेकर भिक्षाटन करेंगे।
पुलिस के तगड़े बंदोबस्त, शिक्षकों से भिड़ंत की आशंका
ईको गार्डेन में जुटे माध्यमिक वित्तविहीन के हजारों शिक्षकों की हर गतिविधियों पर पुलिस विभाग की पैनी निगाहें हैं। शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ मुस्तैद पुलिस जवान एवं महिला पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। मौके पर जिस तरह पुलिस एवं शिक्षक जुटे हैं भिक्षाटन के दौरान भिड़त हो सकती है। शिक्षक विधायकों ने शांति से कार्य़क्रम करने को कहा है।
शिक्षक दिवस को भिक्षक दिवस के रूप में मानयेंगे मा.वित्तविहीन शिक्षक
माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले जुटे ईको गार्डेन में हजारों माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक राजधानी में रुकेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षक विधायक उमेश द्धिवेदी ने बताया कि शिक्षक दिवस पांच सितम्बर को वित्तविहीन शिक्षक भिक्षक दिवस के रूप में मनायेंगे। इसकी तैयारी कर ली गयी है।