×

CM के दौरे के 24 घंटे बाद 'मौनी बाबा' को मिली जान से मारने की धमकी

गनीमत ये  रही कि तत्काल उन्होंने पुकार लगा दी, आश्रम के सभी दौड़ पड़े और चारो को धर दबोचा। पुलिस को सूचना हुई जिस पर पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। बता दें कि मौनी महराज राम मंदिर निर्माण के लिए दीपयज्ञ और भू समाधि भी लेते हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 22 Dec 2018 6:18 PM IST
CM के दौरे के 24 घंटे बाद मौनी बाबा को मिली जान से मारने की धमकी
X

अमेठी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अमेठी का दौरा किए अभी चौबीस घंटे भी नहीं बीते हैं कि यहां सगरा आश्रम के महंत मौनी महाराज को धमकी मिल गई। चार लोगों ने आश्रम में घुस कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। गनीमत ये रही कि तत्काल उन्होंने पुकार लगा दी, आश्रम के सभी दौड़ पड़े और चारो को धर दबोचा। पुलिस को सूचना हुई जिस पर पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। बता दें कि मौनी महराज राम मंदिर निर्माण के लिए दीपयज्ञ और भू समाधि भी लेते हैं।

ये भी पढ़ें—वीडीओ की परीक्षा देने आये सॉल्वर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

चार आरोपी हिरासत में

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में संग्राम आश्रम स्थापित है। यहां के महंत मौनी महाराज वर्षों से इसको संचालित कर रहे हैं। शनिवार जब वो आश्रम में टहल रहे थे और आश्रम के कर्मचारी कोई गौशाला तो कोई भण्डारे में थे और महात्मा लोग मंदिर में थे। तभी वो लोग उनके पास पहुंच गए। सवालिया अंदाज में पूछा क्या आप ही मौनी बाबा हो? मौनी महाराज की मानें तो वो माला नहीं पहने थे इसलिए उन्हें पहचानने में थोड़ा समय लगा। उन्होंने आनें वालों को कुर्सी पर बैठाया वैसे ही आए हुए लोगों ने गाली देकर के अपमान किया और मारने की धमकी दी। महंत की मानें तो उन लोगों ने कहा के अब तक जो वहां गया है उसको हमने वहां से हटा दिया है। अगर दुबारा कभी वहां दिखाई पड़े तो तुम जिंदा नहीं बचोगे।

ये भी पढ़ें—मार्च 2020 तक गंगा पूरी तरह से निर्मल हो जाएगी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

ऊंचाहार के इटौजा बुजुर्ग स्थापित राम जानकी मंदिर से जुड़ा है मामला

दरअसल मौनी महाराज हाल ही में रायबरेली जिले के ऊंचाहार स्थित इटौजा बुजुर्ग में स्थापित राम जानकी मंदिर के हाल ही में महंत बनाए गए हैं। उनके अनुसार वो आनें वालों में किसी को पहचानते नहीं हैं, और इसे जांच का विषय मानते हैं। हां उन्होंने इसे साजिश बताते हुए कहा है के ये सारे लोग ऊंचाहार की तरफ से आए हैं। कौन हैं ये, इसको प्रशासन ही जानेगा और कहां से पकड़े गए हैं। लेकिन बिना नम्बर की गाड़ी है उसमें चार लोग हैं और वो बड़े शातिर किस्म के व्यक्ति हैं। उनका कहना था कि हमें लगता है कि ये ऐसे ही बड़ी वारदातों को अंजाम देते हैं और उनकी बड़ी गिरोह है।

पहले के महंत की हत्या कर जलाई जा चुकी है लाश

मामले से जुड़ी तहरीर लेकर थाने में पहुंचे मौनी महाराज चीख-चीख कर कह रहे थे कि राम जानकी मंदिर का एक भूखंड है जिसमें एक बड़ी सी सम्पत्ति है। हर जमीन सोलह आनें मालियत की है कई करोड़ की सम्पत्ति है। उन्होंने थाने में कहा कि जिस दिन बैनामा कराने गया उस दिन लोगों ने हमला कराया, जिस दिन प्रचार हुआ उस दिन लोगों ने हमला कराया। मेरी सभा के प्रचार करने वाले महात्माओं को मारा था, एक गाड़ी आज भी बंद है, एक अल्पसंख्यक के ड्राइवर को मारा था। मौनी महाराज ने बड़ा आरोप लगाया और कहा के संत जी, जिनका मठ है उनकी ये लोग हत्या कर दिए लाश जला दिए थे। जबकि संत की लाश जलाई नहीं जाती ताकि साक्ष्य न रह सके।

ये भी पढ़ें—बिहार: NDA की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस टली, सीट बंटवारे पर कल हो सकता है ऐलान

जांच कराकर होगी कार्यवाही:एएसपी

इस पूरे मामले पर एएसपी बीसी दुबे ने बताया के थाना गौरीगंज के सगरा आश्रम पर मौनी महाराज का आश्रम है। महाराज का कहना है कि शनिवार सुबह उनके आश्रम पर तीन-चार लोग आए और उनको धमकी दिए। धमकी का कारण ये बताया जा रहा है के रायबरेली के इटौजा में एक आश्रम है उसके सम्बन्ध में ये लोग बात करने आए थे और धमकी दिया। तहरीर पड़ी है जिस पर विधिक कार्यवाही कराई जा रही है। उसके बाद जांच कराई जाएगी।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story