×

'हमारे जिहादी दिल्ली को बम से उड़ाने जा रहे, बचा सको तो बचा लो', लेटर से UP पुलिस में हडकंप

sujeetkumar
Published on: 24 March 2017 3:15 PM IST
हमारे जिहादी दिल्ली को बम से उड़ाने जा रहे, बचा सको तो बचा लो, लेटर से UP पुलिस में हडकंप
X

मेरठ: यूपी के मेरठ में पुलिस को शुक्रवार 24 मार्च दो पत्र मिले, जिमसें दिल्ली को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। पत्रों के मिलते ही पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है। पुलिस को प्राप्त हुए पत्रों में लिखा हुआ है कि हमारे जिहादी तीन गाडियां लेकर दिल्ली निकल चुके हैं, अगर बचा सकते हो तो बचा लो।

पत्र के मुताबिक एक गाड़ी गाजियाबाद पहुंचने वाली है, इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इसे मजाक में मत लेना, लाखों लोग भुगतेंगे। दूसरे लेटर में गाड़ी के समय को लेकर बताया गया है, जिसके अनुसार एक 6 बजे, दूसरी 7 बजे और तीसरी के 8 बजे निकलने की बात लिखी गई है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें लेटर के अंत में लिखा रब्बा खैर ...

लेटर में लिखा है कि " हमारी तीन गाडियों में जिहादी दिल्ली निकल गए है, एक गाड़ी 6 बजे और दूसरी 8 बजे निकलेगी। पूरी दिल्ली दहलानी है।मजाक में मत लेना, भरी पड़ेगी और अंत में लिखा है रब्बा खैर।

दो अलग-अलग जगहों मिला लेटर

-मेरठ पुलिस को दो अलग-अलग जगहों पर ये लेटर मिले।

-इनमें से एक लेटर दिल्ली रोड पर तैनात नितिन नाम के पुलिसवाले को एक दिव्यांग भिखारी सब्बन ने दिया है।

-दूसरा लेटर मंगलपांडे नगर के पास खड़ी पुलिस की पीसी वैन पर तैनात कॉन्स्टेबल को एक महिला ने दिया।

-कॉन्स्टेबल के मुताबिक, महिला का कहना था कि उसे एक लड़के ने लेटर पुलिस तक पहुंचाने को कहा था।

-सिपाही ने उस वक्त यह लेटर बिना खोले ही पीसीआर पर तैनात इंस्पेक्टर को दे दिया।

-दरोगा ने उसे खोलकर देखा तो उसमें धमकी लिखी थी।

-लेटर पढ़ने के बाद महिला की तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

-पुलिस भिखारी को थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है।

-उसने बताया कि उसे यह लेटर किसी ने पुलिस तक पहुचने को कहा था।

-पुलिस सभी जगहों पर अलर्ट जारी कर मामले की जांच कर रही है।

-इस मामले में सर्कल ऑफिसर ब्रह्मपुरी धर्मेंद्र चौहान का कहना है कि हम जांच कर रहे है।

-अन्य अधिकारियों इस मामले की जानकरी दे दी गई है, और प्रशासन द्वारा अलर्ट भी जारी के दिया गया है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story