×

डीएम बी चंद्रकला को पत्र भेजकर आवास को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

By
Published on: 21 March 2017 9:37 AM IST
डीएम बी चंद्रकला को पत्र भेजकर आवास को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
X

dm b chandrakala

मेरठ: डीएम बी चंद्रकला को जैश ए मौहम्मद की तरफ से धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पत्र भेजने वाले ने खुद को मेरठ पहुंचने का दावा किया है। उसने डीएम और कमिश्नरी आवास को उड़ाने की धमकी दी है। डाक से पहुंचे इस पत्र से हड़कंप मच गया है।

क्या है इस पत्र में

-डीएम बी चंद्रकला जी, जैश ए मौहम्मद ने आपको सलाम भेजा है।

-हम बारामूला से दो दिन पहले ही मेरठ कैंट तोपखाना बाजार की झुग्गी में सही सलामत पहुंचे हैं।

-हमने आपके आवास का वीडियो बनाकर अपने आका हाफिज सईद जनाब को ई-मेल कर दिया है।

-अब आपकी सेना का वीडियो बनाना बाकी ​है।

-वाकई तोपखाना की झुग्गी छुपने के लिए बहुत महफूज जगह है।

-पहले भी हम यहां 2-3 बार छिपे थे। हमें फौज का कोई खतरा नही है।

-अब हम हाफिज सईद भाई साहब का मिशन जरूर कामयाब करेंगे।

-अल्ला तआला का हुक्म है फौजियों को मारो।

-रात को रॉकेट और हथगोलों से हमला करो।

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या लिखा है इस लेटर में

-दोनो आवासों को हमें गोलों से ही उड़ाना है।

-पुलिस तुम्हारे आवास पर कुर्सी डाले मोबाइल पर बात करती मिली।

-हमें किसी ने नहीं रोका, अब मेरठ अंगारे पर होगा।

-यह हमारा चैलेंज है। बता दें कि लेटर के आखिर में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा गया है।

क्या बोले अधिकारी

-डीएम बी चंद्रकला ने कहा कि यह पत्र मुझे कल मिला था।

-तुरंत ही इस एलआईयू को भेज दिया गया था।

-मौखिक रूप से एलआईयू के माध्यम से जो जानकारी मिली, उसमें इस पत्र को लेकर कोई सुराग नहीं मिला है।

-वहीं एसएसपी जे रविंद्र गौड का कहना है कि डीएम को धमकी भरे पत्र की जानकारी मिली है।

-सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।

-अब तक की जांच में आतंकी द्वारा पत्र भेजने की बात सामने नही आई है।



Next Story