×

मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का आवागमन ठप्प

Admin
Published on: 1 April 2016 4:49 PM IST
मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का आवागमन ठप्प
X

बलिया: बलिया-मऊ रेल मार्ग पर शुक्रवार को मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतर गए। इससे इस रूट पर सुबह 10 बजे से ट्रेनों का आवागमन ठप्प हो गया। इस मार्ग से जाने वाली ट्रेनों को चितबड़ा गांव-वाराणसी के रास्ते रवाना किया गया।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, बलिया-मऊ रेलमार्ग पर फेफना रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को सुबह दस बजे गिट्टी लदी मालगाड़ी को मऊ के लिए रवाना किया गया था। जैसे ही मालगाड़ी स्टेशन से आगे बढ़ी उसके तीन डब्बे पटरी से उतर गए। स्टेशन मास्टर संतोष कुमार ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक खाली कराने का कार्य शुरू कराया। समाचार भेजे जाने तक कार्य जारी था।

क्या कहना है स्टेशन मास्टर का

स्टेशन मास्टर ने बताया कि रूट पर आवागमन बाधित होने के कारण ताप्ती-गंगा व साबरमती एक्सप्रेस को वाराणसी के रास्ते रवाना किया गया। साथ ही मऊ और शाहगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को भी इसी रूट से भेजा गया।



Admin

Admin

Next Story