×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

होटल लैंड मार्क से 5 लाख कैश के साथ 3 सट्टेबाज गिरफ्तार, यहीं ठहरी थी GL-DD की टीम

होटल लैंड मार्क से क्राइम ब्रांच ने तीन सट्टेबाजो के पास से 4 लाख 90 हजार रुपये बरामद किए है। गुजरात का सट्टेबाज नयन शाह देश भर के बूकि को पिच की डिटेल भेजता था और बुकि पिच की डिटेल के आधार पर ही रुपए लगाते थे। होटल लैंड मार्क में यह सट्टेबाज 17वीं मंजिल पर रुका था। इसी होटल में गुजरात लायंस और दिल्ली डेयर डेविल्स की टीमे भी रुकी थी। पकडे गए सट्टेबाज के पास 10 से 12 बूकियों के नंबर मिले है, जिनसे उसकी बीते बुधवार को हुए आईपीएल मैच की डिटेल मिली है।

priyankajoshi
Published on: 11 May 2017 6:52 PM IST
होटल लैंड मार्क से 5 लाख कैश के साथ 3 सट्टेबाज गिरफ्तार, यहीं ठहरी थी GL-DD की टीम
X

कानपुर: होटल लैंड मार्क से क्राइम ब्रांच ने तीन सट्टेबाजों के पास से 4 लाख 90 हजार रुपए बरामद किए। सब से हैरानी की बात यह है कि गुजरात लायंस (GL) और दिल्ली डेयर डेविल्स (DD) की टीम इसी होटल में रुकी हुई थी। बीते 10 मई को ग्रीन में हुआ मैच भी शक के दायरे में आ गया है।

यह बूकि मूल रूप से गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है। इसका नाम शाह है। जिसका पूरे इंडिया में जाल फैला हुआ है। वहीं क्राइम ब्रांच ने इसके दो साथियों को भी हिरासत में ले लिया है। कानपुर देहात का रहने वाला विकास और कानपुर का रमेश है । रमेश ग्राउंड का हाल और पिच से जुड़ी बातें बूकि के साथ शेयर करता था।

सट्टेबाजों से पूछताछ जारी

फिलहाल अभी पुलिस पकड़े गए सट्टेबाजों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को बीसीसीआई विजलेंस को होटल में सट्टेबाज होने की सूचना मिली थी। वह कानपुर की क्राइम ब्रांच की टीम के साथ छापेमारी की। जिसमें 17 मंजिल के रूम नंबर 1733 से रमेश को 40 लाख की रकम के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके दो साथियों का भी खुलासा हुआ।

देश भर के बूकि को भेजता था डिटेल

गुजरात का सट्टेबाज नयन शाह देश भर के बूकि को पिच की डिटेल भेजता था और बुकि पिच की डिटेल के आधार पर ही रुपए लगाते थे। होटल लैंड मार्क में यह सट्टेबाज 17वीं मंजिल पर रुका था। इसी होटल में गुजरात लायंस और दिल्ली डेयर डेविल्स की टीमे भी रुकी थी। पकड़े गए सट्टेबाज के पास 10 से 12 बूकियों के नंबर मिले है, जिनसे उसकी बीते बुधवार को हुए आईपीएल मैच की डिटेल मिली है।

आगे की स्लाइड्स में देखें एसएसपी आकाश ने किया खुलासा...

एसएसपी आकाश ने किया खुलासा

एसएसपी आकाश कुल्हारी ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि नयन शाह को होटल लैंड मार्क से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 4 लाख 90 हजार रुपए और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए। नयन शाह का मुख्य काम जहां पर आईपीएल का मैच होना था या होता था, वहां पर जाता था। यह पिच से जुड़ी जानकारियों को इकठ्ठा करता था, इसके लिए यह किसी लेबर या फिर कर्मचारी को प्रलोभन देकर करता था।

पिच दो प्रकार की होती है एक पाटा दूसरा सोलो। पाटा पिच का मतलब पिच फ़ास्ट है ,पिच सपाट है बैटिंग पिच है इस पर रन ज्यादा बनेगे। दूसरी सोलो पिच मतलब पिच में नमी है, पिच गीली है। इन जानकारियों को नयन सिंह बूकि को शेयर करता था।

बंटी की गिरफ्तारी के लिए गई अजमेर

एसएसपी का कहना है कि इसके पास से 10 से 12 बूकि के नंबर मिले है। सबसे ज्यादा बात बंटी अजमेर से हुई है। हमारी टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए गई है। उसने बंटी से व्हाट्सएप नंबर पर चैटिंग भी हुई है। कुछ ऑडियो कॉन्वर्सेशन भी हुआ है। जहां-जहां भी आईपीएल मैच हुए है, वह वहां भी गया है और वहां पर इसने पिच की फोटो ली है। उसने पिच की नमी और अन्य बातें उसने शेयर की है। उसके आधार पर बूकि डिसाइड करता है कि ज्यादा रन बनेंगे या कम।

पूरे देशभर में बिछा है जाल

नयन शाह खुद बूकि नहीं है, बल्कि बूकि के लिए काम करता है। इसके बदले बूकि इसको 50 हजार से 2 लाख रुपए देते है। इसने बंटी से यह बात भी की है कि दो प्लेयर से संपर्क किया है, लेकिन अभी हम प्लेयर का नाम नहीं बताएंगे यह विवेचना का विषय है। इसमें एक रमेश है जो आईपीएल की तरफ से लेबर का काम करता है। रमेश ने नयन सिंह को फोटो पास की थी। वहीं पुलिस ने विकास चौहान को भी गिरफ्तार किया है। नयन ने वो फोटो बूकि को पास की और उसकी डिटेल भेजी थी। उन्होंने बताया कि हमने एसपी क्राइम के नेतृत्व में एक टीम बनाई है। इसके संपर्क में मुंबई, अजमेर समेत देशभर के बूकि संपर्क में है। इसके साथ ही साऊथ अफ्रीका का एक बूकि हनीफ है उससे भी बात हुई है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story