×

समय से पहले ही बुझ गए दीए, तालाब की मिट्टी धंसने से तीन बच्चों की दब कर मौत

गांव के चार बच्चे घर के पास बने तालाब के किनारे मिट्टी खोदने गए थे। इस मिट्टी से ये बच्चे अपने घरों मे दीपावली के त्योहार की सजावट करते। तालाब के किनारे मिट्टी खोदते समय वहां की जमीन धंस गई। जमीन धंसने से चारों बच्चे उस गड्ढे में समा गए।

zafar
Published on: 9 Oct 2016 8:41 PM IST
समय से पहले ही बुझ गए दीए, तालाब की मिट्टी धंसने से तीन बच्चों की दब कर मौत
X

children dead-pond clay cliff

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में मिट्टी धंसने से तीन बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। सभी बच्चों की उम्र दस साल के आसपास थी। ये सभी बच्चे दीपावली के लिए मिट्टी लेने गए थे, ताकि अपने घर सजा सकें। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर एक बच्चे को बचा लिया। मरने वालो में एक बच्ची भी शामिल है।

गांव में मातम

-घटना निगोही थाना क्षेत्र के मधवा मई गांव की है। इस गांव में इस वक्त मातम का माहौल छाया हुआ है।

-गांव के चार बच्चे घर के पास बने तालाब के किनारे मिट्टी खोदने गए थे।

-इस मिट्टी से ये बच्चे अपने घरों मे दीपावली के त्योहार की सजावट करते।

-तालाब के किनारे मिट्टी खोदते समय वहां की जमीन धंस गई। जमीन धंसने से चारों बच्चे उस गड्ढे में समा गए।

मौके पर ही मौत

-तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

-मिटटी में दबते ही बच्चों ने चीखना शुरु कर दिया। कुछ दूर पर मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों के चीखने की आवाज सुनी तो वे तालाब के पास पहुंचे।

-ग्रामीणों ने जब मिट्टी में दबे बच्चों को निकाला तो उनमें तीन बच्चे दम तोड़ चुके थे, जबकि एक बच्चा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

-घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

-घटना के बाद मृतक बच्चो के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।

बुझ गए दीए

-मृतक बच्चों के पिता खेती-बाङ़ी और मजदूरी करते हैं।

-हादसे में गांव के ही रहने वाले आसाराम के दो बच्चे हैं। जिनमें 10 साल की सुची जो कक्षा तीन मे पढ़ती थी, उसकी मौत हो गई।

-ग्रामीणों ने कक्षा एक में पढ़ने वाले उसके छोटे भाई कौशल को बचा लिया।

-सुचि के अलावा हादसे में मरने वाले बच्चों में विपिन पुत्र ओमप्रकाश और प्रवीन पुत्र अरविंद कुमार शामिल हैं।

-स्कूल में छुट्टी के कारण ये बच्चे मिट्टी खोदने गए थे।

-गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

-डीएम राम गणेश ने मृतक बच्चों के परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

-बीजेपी विधानमंडल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना भी इस हादसे की खबर सुनते ही गांव पहुचे।

-सुरेश खन्ना ने कहा कि वह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग करेंगे कि इन परिवारों की मदद करें। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

children dead-pond clay cliff

children dead-pond clay cliff

children dead-pond clay cliff

children dead-pond clay cliff



zafar

zafar

Next Story