TRENDING TAGS :
शाहजहांपुर में दीवार ढहने से 3 मासूमों की मौत, 2 घायल, गांव में छाया मातम
सरथौली गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है शाहजहांपुर में कच्ची दीवार गिरने से 3 मासूमों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। तीन परिवारों के बच्चों की हुई मौत के बाद गांव मे कोहराम मचा हुआ है। हादसे में एक बच्चा और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
शाहजहांपुर: सरथौली गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां शाहजहांपुर में बुधवार (29 अक्टूबर) को कच्ची दीवार गिरने से 3 मासूमों की दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। इस हादसे में एक बच्चा और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं इस दर्दनाक हादसे की खबर जब जिलाधिकारी को लगी तो सभी प्रशासनिक अधिकारी समेत गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया। फिलहाल, घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
क्या था मामला?
यह मामला कांट थाना क्षेत्र के सरथौली गांव का है। यहां के रहने वाले सुनील का 10 साल का बेटा गणेश, गांव के रहने वाले राम कुमार की 12 साल की बेटी सीमा और अर्जुन का 3 साल की बेटी शारदा बुधवार सुबह एक कच्ची दिवार के पास खेल रही थी। तभी राज कुमार के घर की कच्ची दिवार भर भराकर गिर गई। जिसमे गणेश, सीमा और शारदा की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि राजकुमार और उसका एक बेट में गंभीर रूप से घायल हो गए। दिवार गिरते ही गांव मे चीख पुकार मच गई जिसके बाद गांव वालो ने दबे बच्चो को जब निकाला तो तीन बच्चों ने मां बाप के सामने ही दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे की खबर जब जिला प्रशासन को लगी तो जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार एडीएम एसडीएम समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने तीनो मृतक बच्चो के परिवार को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया। साथ ही जितनी कच्ची दीवार बची उसको गिराने के आदेश दिए। फिलहाल, घायलों को इलाज जिला अस्पताल मे किया जा रहा है दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या कहा पत्नी ने?
वहीं अर्जुन की पत्नी(नीलम) ने कहा कि जैसे ही दिवार गिरने की आवाज उसके कानों मे आई वह भागती हुई घर के बाहर आई और सिर्फ धूल के सिवा कुछ नहीं दिख रहा था। लेकिन जब देखा तो उसकी बेटी शारदा मलबे मे दबी थी। फिर अस्पताल ले जाया गया। उसी दौरान बेटी ने दम तोड़ दिया। गांव मे 3 बच्चों की हुई एक साथ मौत के बाद पूरे गांव मे मातम छाया हुआ है।
क्या कहना है ग्रामीणों का?
वहीं गांव वालो की मानें तो ऐसा दर्दनाक हादसा इससे पहले गांव मे कभी नहीं हुआ। तीनों बच्चों की मौत ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। कुछ देर पहले तक तीनों बच्चे उनकी आंखो के सामने खेल रहे थे। लेकिन वहीं बच्चें कभी खेलते दिखाई नही देंगे।
जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेहद दुखद हादसा है। तीन बच्चोx की मौत दिवार गिरने से हुई है। मरने वाले बच्चो के परिवार को 50 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।