Lucknow News: RMLIMS में तीन दिवसीय एनेस्थीसिया रिफ्रेशर कोर्स: देशभर के विशेषज्ञ लेंगे हिस्सा
इस कोर्स के माध्यम से देश भर से आने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा छात्रों को एनेस्थीसिया से जुड़ी नवीनतम तकनीकों और सावधानियों से अवगत कराया जाएगा।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के एनेस्थीसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की ओर से आगामी 18 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक तीन दिवसीय आरएमएल एनेस्थीसिया रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। यह कोर्स देशभर के एमडी एवं डीएनबी एनेस्थीसिया के छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।
इस कोर्स के माध्यम से देश भर से आने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा छात्रों को एनेस्थीसिया से जुड़ी नवीनतम तकनीकों और सावधानियों से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनकी आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है, जिससे उन्हें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन में सहायता मिल सके। लखनऊ ही नहीं, बल्कि भारत के विभिन्न राज्यों से आने वाले छात्रों को इस शैक्षिक आयोजन से लाभ होगा।
चिकित्सा क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां होंगी शामिल
कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इनमें पद्मश्री डॉ वीके राव (पूर्व अध्यक्ष, एनएबीएच एवं एनबीई), डॉ जेवी देवतीया (पूर्व अध्यक्ष, आईएसए एवं टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई के प्रमुख), डॉ मुरलीधर कांची (हेड, कार्डियक एनेस्थीसिया यूनिट, नारायणा हृदयालय, बैंगलोर), डॉ प्रभात तिवारी (एसजीपीजीआई) और डॉ मोनिका कोहली (केजीएमयू) जैसे वरिष्ठ चिकित्सकों के नाम शामिल हैं।
इस शैक्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो (ब्रिगे) टी प्रभाकर, पूर्व कुलपति, उत्तर प्रदेश चिकित्सा विश्वविद्यालय, सैफई, उपस्थित रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में प्रो पीके सिंह (पूर्व निदेशक, एम्स पटना) एवं प्रो दीपक मालवीय शामिल होंगे। संरक्षक के रूप में संस्थान के निदेशक प्रो सीएम सिंह मौजूद रहेंगे।
लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों के चिकित्सक भी लेंगे भाग
इस आयोजन की कमान प्रो पीके दास (आयोजन अध्यक्ष) और डॉ ममता हरजाई (संयोजक) के हाथों में है। इस आयोजन में डॉ शिवानी रस्तोगी (सचिव), डॉ मनोज कुमार गिरी (साइंटिफिक सचिव) के साथ-साथ डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ विरेन्द्र कुमार, डॉ सुजीत राय, डॉ मनोज त्रिपाठी, डॉ एसएस नाथ, डॉ सूरज कुमार, डॉ शिल्पी मिश्रा, डॉ समीक्षा परासर, डॉ निधि शुक्ला, डॉ कृति नागर, डॉ प्राची सिंह, डॉ स्मारिका मिश्रा, डॉ संदीप यादव, डॉ शरीफ आलम, डॉ रचना गुप्ता समेत अन्य संकाय सदस्य, सीनियर एवं जूनियर रेजीडेंट्स, लखनऊ सहित विभिन्न जनपदों के चिकित्सक भाग लेंगे।