×

शुरू हुआ तीन दिवसीय नार्थ जोन युवा फोगसी 2017 प्रोग्राम, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी हुए शामिल

By
Published on: 28 April 2017 3:46 PM IST
शुरू हुआ तीन दिवसीय नार्थ जोन युवा फोगसी 2017 प्रोग्राम, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी हुए शामिल
X

लखनऊ: कन्वेंशन सेंटर में नार्थ जोन की स्त्री एवं प्रसूति रोग चिकित्सकों का तीन दिवसीय कार्यक्रम नार्थ जोन युवा फोगसी 2017 का शुभारंभ हो चुका है। जिसमें डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी शिरकत की। कार्यक्रम की संयोजक सचिव डॉ प्रीती कुमार ने बताया कि इसमें 5 कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किशोरावस्था की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा सहित, चिकित्सकों की समस्याओं पर भी बात की जाएगी।

-कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई

-इसके बाद कार्यक्रम की सचिव डॉ प्रीती कुमार ने बुके देकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बुके देकर स्वागत किया

यह बोले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

-इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा 'कभी कभी ऐसी बीमारियां होती हैं, जिनका इलाज नहीं मिल पा रहा है। उसके लिए अवेयरनेस प्रोग्राम जरूरी हैं।

-जितनी भी सुविधाओं की आवश्यकता होगी, वो सरकार पूरा करेगी।

-सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है

-सरकार चिकित्सा और स्वास्थ्य की दिशा और दशा, दोनों सुधारने के लिए तेज़ी से काम कर रही है

-महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

-कम से कम समय में पीड़ित को इलाज मिले, ये सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

आगे की स्लाइड में देखिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए कार्यक्रम की तस्वीरें



Next Story