TRENDING TAGS :
#कोहरे का कहर: ट्रक-ट्रॉली में जोरदार भिडंत, तीन की मौके पर मौत
ठंड में कोहरे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते कुछ ही दिनों में कोहरे के चलते तेज़ रफ़्तार वाले बड़े वाहनों की चपेट में आकर सैकड़ों मासूम मौत के घाट उतर चुके हैं। सैकड़ों परिवार मातम ग्रस्त हो चुके हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां एक साथ तीन लोगों की मौत हो गयी।
हरदोई: ठंड में कोहरे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते कुछ ही दिनों में कोहरे के चलते तेज़ रफ़्तार वाले बड़े वाहनों की चपेट में आकर सैकड़ों मासूम मौत के घाट उतर चुके हैं। सैकड़ों परिवार मातम ग्रस्त हो चुके हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां एक साथ तीन लोगों की मौत हो गयी। आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक ट्रक्टर और ट्रॉली की भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीँ एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मामला हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र का है,जहां सुबह करीब चार लोग कमलेश (32), दिलीप (33), गया प्रसाद (19) और जाहिद (19) लकड़ी से भरी ट्रॉली को लेकर संडीला की ही एक फैक्ट्री में आये थे।
- वापस संडीला की ओर जाते समय उनकी गाड़ी लखनऊ से आ रही ट्रक से टकरा गई।
- इस जोपरदार भिड़ंत के बादफ उनकी ट्रॉली खंती में जा गिरी।
इलाकाई लोगों की माने तो ट्रक की रफ़्तार बहुत तेज़ थी। तकरार इतनी भयानक और तेज़ थी की आसपास के इलाके के लोगों तक ने उसकी आवाज़ सुनी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को अपनी गिरफ्त में कर लिया। घटना में कमलेश, दिलीप और गया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीँ जाहिद की स्थिति अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।