×

कूलर के करंट ने निगल ली 3 जिंदगी, मासूम बेटी समेत माता-पिता की मौत

Newstrack
Published on: 18 Jun 2016 5:45 PM IST
कूलर के करंट ने निगल ली 3 जिंदगी, मासूम बेटी समेत माता-पिता की मौत
X

झांसीः कूलर के करंट लगने से तीन साल की मासूम बच्ची समेत माता-पिता की मौत हो गई। तीनों मृतक एक ही चारपाई पर सो रहे थे। इसी दौरान अचानक चलता हुआ कूलर उन पर गिर गया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसे हुआ हादसा ?

-घटना झांसी के थाना शाहजहांपुर के बजैरा स्टैंड की है ।

-जहां विनोद अपनी पत्नी अर्चना और तीन साल की बच्ची श्रद्धा के साथ रहता था।

-शनिवार को तीनों एक ही चारपाई पर सो रहे थे।

-चारपाई के पास ही कूलर लगा हुआ था।-कूलर ईंटों पर रखा होने के कारण अचानक विनोद के पैर पर गिर गया।

-जिससे विनोद उसकी पत्नी और बच्ची कूलर के करंट की चपेट में आ गई।

-तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

-सुबह जब परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए।

-इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

-सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Newstrack

Newstrack

Next Story