TRENDING TAGS :
Hapur: मूर्ति विसर्जन के बाद गंगा स्नान के दौरान तीन डूबे, दो की हालत गंभीर, इलाज के दौरान एक की हुई मौत
Hapur News: हापुड जनपद के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गंगा स्नान के दौरान देर रात्रि तीन श्रद्धालु डूब गए, जिसमें तीनो को सकुशल बचा लिया गया।
Hapur News: हापुड जनपद के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गंगा स्नान के दौरान देर रात्रि तीन श्रद्धालु डूब गए। जिसमें तीनो को सकुशल बचा लिया गया। जबकि, दो युवकों की गंभीर दशा को देखते हुए परिजनों ने उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। दिल्ली के पहाड़ गंज स्थित कसा रोड में रहने वाले सचिन,प्रेमचंद, गौतम शुक्रवार की देर रात्रि को गणेश मूर्ति का विसर्जन करने के लिए आए थे।
क्षेत्र के गांव अठसैनी स्थित नहर में गणपति का विसर्जन करने के बाद सभी लोग ब्रजघाट गंगा स्नान करने के लिए पहुंच गए। जहां स्नान के दौरान उक्त तीनों लोग गहरे जल में जाने से डूब गए। जिसको देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर गोताखोरों ने सभी को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। प्रेमचंद, गौतम की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
वही मौके पर उपचार के दौरान सचिन की मौत हो गई।मौके पर पहुँचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव पुंडीर ने बताया कि गंगा में श्रद्धालुओं के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले की जांच की जा रही है।जिसमे दो युवकों का मेरठ में इलाज चल रहा है वही एक युवक सचिन की मौत हो गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।