×

काफी देर तक नहीं खुला कमरे का दरवाजा तो घबराए परिजन, बाद में उड़े होश

बेगमपुर गांव में रविवार 7 जनवरी को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां 70 वर्षीय वृद्धा व उसकी दो नातिन संदिग्ध अवस्था में अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली हैं। वहीँ बहू बेहोश मिली। उसे बेहद नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

tiwarishalini
Published on: 7 Jan 2018 4:52 PM IST
काफी देर तक नहीं खुला कमरे का दरवाजा तो घबराए परिजन, बाद में उड़े होश
X

बहराइच: बेगमपुर गांव में रविवार 7 जनवरी को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां 70 वर्षीय वृद्धा व उसकी दो नातिन संदिग्ध अवस्था में अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली हैं। वहीँ बहू बेहोश मिली। उसे बेहद नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही एएसपी, महसी सीओ व रामगांव पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस की प्राथमिक जांच में दम घुटने से मौत होना बताया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने किचन में मिले पके खाद्य पदार्थों का सैंपल जुटाया है जिसे जांच के लिए लैब भेजने को कहा है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?

- रामगांव थाना अंतर्गत बेगमपुर गांव निवासी राम शरीक सिंह चौहान ने बेटी मालती का विवाह सीतापुर जिले के महमूदाबाद में मान सिंह के साथ किया था ।

- मालती एक हफ्ते पहले ही डिलीवरी के सिलसिले से अपने मायके आई थी। उसके साथ बेटी काजल (5) व विद्या (3) भी अपने ननिहाल आई थी।

- तीन दिन पहले मालती ने शहर के एक नर्सिंग होम में नवजात को जन्म दिया था । वह नर्सिंग होम में भर्ती है।

- शनिवार रात राम शरीक का बेटा लालधर अपनी बहन व बहनोई को खाना देने के लिए नर्सिंग होम चला गया और रात में वहीं रुक गया।

- उधर, घर पर राम शरीक सिंह ने पत्नी कुमारी देवी (70) व बहू संजू सिंह (24), नातिन विद्या, काजल के साथ रोटी सब्जी खाया और सभी सोने चले गए।

- राम शरीक ग्राउंड फ्लोर पर सो गया, जबकि बहू, पत्नी व दोनों नातिन एक साथ दूसरे फ्लोर पर बने कमरे में सोने चले गए।

- रविवार सुबह राम शरीक सोकर उठा, लेकिन छत पर सोए अन्य परिवारजन नहीं उठे। जब काफी देर हो गई तो राम शरीक को शक हुआ। उसने उपर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की मगरर वो अंदर से बंद था।

- सुबह करीब 11 बजे बेटा लालधर जब घर पहुंचा तो बांस के सहारे लोग छत पर चढ़े।

- वहां जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो वृद्धा कुमारी देवी, नातिन विद्या व काजल बेड पर मृत अवस्था में मिले, जबकि बहू संजू की सांसे चल रही थी।

- संजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक़:

- एएसपी ग्रामीण रविन्द्र सिंह ने बताया कि जिस कमरे में शव मिले हैं, उसके बाहर दो तसलों में अलाव बरामद हुए हैं। बेड पर व नीचे फर्श पर उल्टी के निशान मिले हैं। साथ ही किचेन में रोटी, सब्जी व तीन दिन पहले पका चिकेन मिला है। प्रतीत होता है कि तीनों की मौत दम घुटने से हुई है।

बहू संजू के शरीर में पॉइजनिंग की शिकायत

जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन व इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि संजू के शरीर में पॉइजनिंग की शिकायत है। जो उसके फेफड़ो पर सबसे अधिक असरदार है। इसलिए उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उपचार चल रहा है। लेकिन हालत नाजुक है। घर वालों ने बताया है कि रात में अलाव में कोयला जलाया गया था। कोयले से कार्बन मोनो आक्साइड उत्सर्जित होती है, जो शरीर के लिए बेहद हानिकारक है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story