×

Gorakhpur News: नये वर्ष में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को जा रहे महराजगंज के तीन मित्रों की सड़क हादसे में मौत

Gorakhpur News: नए साल में बेहतरी के लिए बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे महराजगंज के तीन मित्रों का गोरखपुर के बेलीपार में मार्ग दुघर्टना में मौत हो गई।

Purnima Srivastava
Published on: 1 Jan 2023 10:44 AM IST (Updated on: 1 Jan 2023 10:53 AM IST)
Three friends of Maharajganj who were going to visit Baba Vishwanath in Gorakhpur died in a road accident in the new year
X

गोरखपुर में नये वर्ष में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को जा रहे महराजगंज के तीन मित्रों की सड़क हादसे में मौत

Gorakhpur News: नये वर्ष को लेकर जहां एक तरफ उत्साह है, वहीं महराजगंज के तीन परिवारों के लिए दुख भरी खबर है। नये साल में बेहतरी के लिए बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे महराजगंज के तीन मित्रों का गोरखपुर के बेलीपार में मार्ग दुघर्टना में मौत हो गई। एक साथ तीन युवकों की हुई मौत से पूरा निचलौल शोक में डूब गया है।

तीनों युवक महराजगंज जिले के निचलौल कस्बे के हैं। शनिवार की आधीरात में गोरखपुर- वाराणसी हाई वे पर सड़क यह हादसा हुआ। इनकी गाड़ी में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। छह युवक एक चार पहिया गाड़ी से वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में नए वर्ष पर दर्शन करने जा रहे थे।

आशीष, आयुष्मान और अब्दुल की मौके पर ही मौत

ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ौरा निवासी कमलेश मिश्र का पुत्र दिवांश निचलौल निवासी आशीष मद्धेशिया (24), आयुष्मान सिंह (19), अब्दुल (18) और आरबाज को अपनी कार में साथ लेकर वाराणसी के लिए रात में निकला। इनकी गाड़ी जब रात में 12 बजे के करीब बेलीपार के आसपास पहुंची, उसी बीच किसी अज्ञात गाड़ी से इनकी गाड़ी में टकरा गई। इस हादसे में आशीष, आयुष्मान और अब्दुल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिवांश और आरबाज घायल हो गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घायलों का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। सुबह इनकी मौत की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निचलौल में जगह जगह चर्चा होने लगी। इनके परिजनों की इसकी जानकारी होने पर रो- रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story