×

बेकाबू कार ने ले ली पूरे परिवार की जान, कोई नहीं बचा रोने वाला

Admin
Published on: 6 April 2016 11:31 AM IST
बेकाबू कार ने ले ली पूरे परिवार की जान, कोई नहीं बचा रोने वाला
X

बुलंदशहर: एक बेकाबू कार से हुए हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। यह दुर्घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्थित नारायणपुर गांव के करीब हुई। एक्सीडेंट में बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला को सीएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें...बिजली के खंबे से लिपटा ट्रैक्टर, लोग बोले-राहों में उनसे मुलाकात हो गई

अपने गांव वापस जा रहा था परिवार

-छतारी थाना क्षेत्र के गांव बैरमनगर निवासी लाखन सिंह अपनी पत्नी सोनी देवी और बेटे यश के साथ बाइक पर सवार होकर गांव मुरादपुर से जा रहे थे।

-अलीगढ-अनूपशहर रोड पर गांव नारायणपुर के निकट एक बेकाबू कार ने बाइक सवार परिवार को पीछ से टक्कर मार दी।

-कार की टक्कर से लाखन और बेटा यश की मौके पर मौत हो गई और पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें...शाही शादी में जा रहे सपा विधायक सहित 3 की एक्सीडेंट में मौत, 6 घायल

-लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी दानपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

-पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लाखन के परिवार में रोने वाला कोई नहीं

-एक परिवार में तीन लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में हाहाकर मच गया।

-लाखन के घर में रोने वाला कोई भी नहीं बचा है।

गुजरात में मजदूरी कर परिवार चलाता था लाखन

-लाखन पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ गुजरात में मजदूरी कर परिवार चला रहा था।

क्या कहना है पुलिस का

-एसओ श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि एक्सीडेंट करने वाली कार को हिरासत में ले लिया गया है।

-मालिक कार छोड़कर फरार हो गया। कार मालिक की तलाश की जा रही है।



Admin

Admin

Next Story