×

BJP नेता की कार से मिले 3 करोड़, दिल्‍ली से लखनऊ लाए जा रहे थे रुपए

By
Published on: 8 Sept 2016 12:54 PM IST
BJP नेता की कार से मिले 3 करोड़, दिल्‍ली से लखनऊ लाए जा रहे थे रुपए
X

गाजियाबादः यूपी चुनाव करीब आते ही ब्‍लैक मनी भी बाहर आने लगी है। गुरुवार को एनएच-24 पर सीआईएसएफ और मॉडल टाउन के पास 3 करोड़ रुपए एक स्विफ्ट कार HR 26 AR 9662 से बरामद हुए हैं। कार के अंदर तीन बैग में तीन करोड़ रुपए मिले हैं। इस कार में दो युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि ये रुपए दिल्‍ली के एक बीजेपी नेता की कार से मिले हैं।

black money

एएसपी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

क्‍या है पूरा मामला

-गुरुवार को एनएच-24 पर सीआईएसएफ और मॉडल टाउन के पास पुलिस ने एक स्विफ्ट कार पकड़ी

-इस कार HR 26 AR 9662 से 3 करोड़ रुपए से बरामद हुए।

-यह कार हरियाणा नंबर की है जो गुड़गांव के अजीत मिश्र के नाम पर रजिस्‍टर्ड है।

-इस कार में अनूप अग्रवाल और सिद्यार्थ नाम के दो लोग सवार थे

-कार के पकड़े जाने के बाद बीजेपी के पूर्व महानगर अध्‍यक्ष अशोक माेंगा थाने पहुंचे

-उन्‍होंने कहा कि यह पैसा बीजेपी का है जो कि दिल्‍ली से लखनऊ लाए जा रहा था।



Next Story