×

Varanasi Accident: महाकुंभ से लौटते समय हुआ भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़ी डंपर में घुसी कार, तीन लोगों की मोत

Varanasi Accident: महाकुंभ से वापस लौटते समय नायब रिसालदार की कार हादसे का शिकार हो गयी। कार अनियंत्रित होकर डंपर में जा घुसी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 25 Jan 2025 4:40 PM IST
varanasi news
X
varanasi news

Varanasi Accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां महाकुंभ से वापस लौटते समय नायब रिसालदार की कार हादसे का शिकार हो गयी। कार अनियंत्रित होकर डंपर में जा घुसी। हादसे में नायब रिसालदार, उनकी बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिन्हें उपचार के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ड्राइवर को लग गयी झपकी

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के धनबाद जनपद के खरगागरहा में रहने वाले 45 वर्षीय शिवजी सिंह सेना में नायब रिसालदार के पद पर कार्यरत है। वह अपनी पत्नी 43 वर्षीय नीरा सिंह, 65 वर्षीय मां अलका सिंह, बेटी 22 वर्षीय सोनम सिंह और उनके चचेरे भाई अजय सिंह उर्फ राजू के साथ प्रयागराज महाकुंभ गये थे। महाकुंभ में स्नान करने के बाद सभी वाराणसी के काशी विश्वनाथ जी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी छोटी खजुरी स्थित हाईवे के पास शनिवार सुबह कार चला रहे ड्राइवर को झपकी लग गयी।

जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े डंपर से टकरा गयी। हादसे के बाद हाईवे पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए बीएचयू में भर्ती कराया।

जहां चिकित्सकों ने शिवजी सिंह, उनकी बेटी सोनम और भाई अजय सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां अलका और पत्नी नीरा का बीएचयू में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी होने के बाद झारखंड में रहने वाले परिजनों में कोहराम मच गया। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद सभी सदमे में हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story