TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'भीम आर्मी' का मुज़फ्फरनगर कनेक्शन, संगठन से जुड़े तीन युवक गिरफ्तार

aman
By aman
Published on: 6 Jun 2017 12:07 AM IST
भीम आर्मी का मुज़फ्फरनगर कनेक्शन, संगठन से जुड़े तीन युवक गिरफ्तार
X
भीम आर्मी के तार मुज़फ्फरनगर से जुड़े, संगठन से जुड़े तीन युवक गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर: सहारनपुर हिंसा की मुख्य वजह माने जाने वाले भीम आर्मी का मुज़फ्फरनगर कनेक्शन सामने आया है। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भीम आर्मी से जुड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ़्तारी उस वक़्त हुई जब तीनों युवक गंगा दशहरे मेले पर कैंप लगाकर इस विवादित संगठन के लिए चंदा इकठ्ठा कर रहे रहे थे।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से सैकड़ों पम्पलेट और चंदे के रूप में जमा किया गया पैसा भी जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें ...सहारनपुर हिंसा: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद का भाई कमल किशोर गिरफ्तार

चंद्रशेखर अब भी गिरफ्त से बाहर

बता दें, कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद अब भी पुलिस के शिकंजे से बाहर है। लेकिन गुरुवार (01 जून) क्राइम ब्रांच की टीम ने चंद्रशेखर के भाई कमल किशोर को उस समय गिरफ्तार किया था जब वो अपनी मां कमलेश के साथ मीडिया से बात कर रहे थे।

ये भी पढ़ें ...सहारनपुर हिंसा: चन्द्रशेखर की गिरफ्तारी के लिए रिश्तेदारों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

भीम आर्मी का बैनर लगाकर मांग रहा था चंदा

मुज़फ्फरनगर के शुक्रताल में गंगा दशहरा के मौके पर तीन दिवसीय मेला लगा है। मेले में गंगा स्नान के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। शुक्रताल में विभिन्न धर्मशालाओं और आश्रमों में दूर-दराज से श्रद्धालु आए हुए हैं। गंगा मार्ग पर ही स्थित रविदास आश्रम के बाहर भोपा थाना क्षेत्र के गांव जौली निवासी अमित गौतम ने 'सिन्धु संघ' और 'भीम आर्मी' का बैनर लगाकर लोगों से चंदा इकठ्ठा कर रहा था। इसके लिए उसने दान पात्र भी रख दिया था। साथ ही सहयोगियों के साथ पम्पलेट बांट रहा था। जबकि इनके पास इस कैंप को लगाने का कोई परमिशन भी नहीं थी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

मीडिया ने उठाया था मुद्दा

गौरतलब है, कि एक दिन पहले मीडिया द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद पुलिस हरकत में आई और कैंप संचालक सहित दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 153A, 420 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

ये कहना है गिरफ्तार युवक का

गिरफ़्तारी के बाद भीम आर्मी के बैनर के तहत कैंप संचालक अमित गौतम ने बताया कि 'हमें ये नहीं पता कि पुलिस ने हमें क्यों गिरफ्तार किया है। हमने तो 'सिंधु संघ' के लिए कैंप लगाकर चंदा इकठ्ठा करना शुरू किया था। ये संघ सहारनपुर दंगा पीड़ितों के लिए काम कर रही है। हम भीम आर्मी की कोई मदद नहीं कर रहे थे। हम बौद्ध धर्म की दीक्षा का कार्यक्रम करने वाले थे, जिसके लिए हमें जिला प्रशासन से अनुमति लेनी थी। हमने सिंधु संघ के लिए उत्तराखंड, पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश में प्रचार किया था।'

ये कहा एसपी देहात ने

इस संबंध में एसपी देहात विनीत भटनागर ने बताया कि 'शुक्रताल में गंगा दशहरा का मेला चल रहा था। वहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। सूचना मिली कि कुछ लोग भीम आर्मी सहित किसी और संगठन का पोस्टर लगाकर लोगों को गुमराह कर चंदे की वसूली कर रहे हैं। पुलिस ने देखा भीम आर्मी के नाम पर कुछ लोग चंदा वसूल रहे हैं। मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे। ये भी पता चला है कि एक बैनर पर किसी महापंचायत के बारे में कहा गया था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story