×

बदमाशों ने पुलिस को खूब छकाया, लूट की तीन घटनाओं को दिया अंजाम

Admin
Published on: 10 April 2016 10:10 AM IST
बदमाशों ने पुलिस को खूब छकाया, लूट की तीन घटनाओं को दिया अंजाम
X

आगराः ताजनगरी आगरा में शनिवार देर शाम बदमाशों ने 1 घंटे में लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया। लूट की इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

दंपत्ति से की लूट

-थाना शाहगंज के नगला फकीरचंद निवासी अरविंद सामरा गांव से अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे थे।

-वो बिचपुरी नहर के नजदीक पहुंचे तभी दो बाइक सवार 6 अज्ञात बदमाशों ने उनको रोककर तमंचे तान लिए।

-बदमाशों ने अरविंद के पर्स में रखे 6 हजार रूपए और उसकी पत्नी की चैन, अंगूठी और कुंडल उतरवा लिए।

यह भी पढ़े...चार दिन तक बंधक बनाकर की लूट,बैंक से निकलवाया पैसा फिर घर पर गड़ाई नजर

-बदमाश उनकी मोटरसाइकिल लेकर भाग निकले। अरविंद ने पुलिस को सूचना दी।

-पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग शुरू की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया।

बाइक सवार को बनाया शिकार

-अछनेरा के पाळी सदर के रहने वाले पवन को शनिवार देर शाम बदमाशों ने लूट लिया।

-मलपुरा क्षेत्र में लैदर पार्क के पास खड़े बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर रोक लिया।

-बदमाश पवन की जेब में रखे 2700 रूपए लूटकर फरार हो गए।

यह भी पढ़े...VIDEO: जब लूट न सके बैंक तो चाकुओं से गोदकर कर दिया 2 गार्डों का मर्डर

हाई वे पर लूटी आर्टिगा

-पुलिस दो घटनाओं की जांच कर ही रही थी कि ऍन एच 2 पर बल्केश्वर निवासी मनोज की आर्टिगा गाड़ी बदमाशों ने लूट ली।

-भगवान टाकीज से वाटर वर्क्स जा रहे मनोज को कमलानगर में बाईपास पर स्विफ्ट कार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर कर रोक लिया।

-बदमाश मनोज से आर्टिगा लूटकर रामबाग की ओर तेजी से भाग निकले।

-मनोज ने पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन से बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए।

-हालांकि पुलिस ने सूचना मिलते ही बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस को भी चकमा दे दिया।

यह भी पढ़े...ऑनलाइन शॉपिंग के बहाने करते थे लूट, दो स्टूडेंट सहित तीन अरेस्ट



Admin

Admin

Next Story