×

वाराणसी में एक साथ मिली 3 संदिग्ध अटैची, पुलिस-प्रशासन जांच में जुटी

aman
By aman
Published on: 29 Sept 2017 4:51 PM IST
वाराणसी में एक साथ मिली 3 संदिग्ध अटैची, पुलिस-प्रशासन जांच में जुटी
X
वाराणसी में एक साथ मिली 3 संदिग्ध अटैची, पुलिस-प्रशासन जांच में जुटी

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक साथ तीन-तीन खाली अटैची मिले हैं। इन संदिग्ध अटैचियों के मिलने के बाद शहर में अफवाहों का बाजार गरम है। गौरतलब है कि वाराणसी लंबे समय से आतंकियों के निशाने पर रहा है।

इस त्योहारी मौसम में एक साथ तीन संदिग्ध अटैचियों के मिलने से स्थानीय लोगों के मन में कई तरह की शंकाएं घर कर गई हैं। किसी को ये शरारत लग रहा है तो किसी को साजिश। जो भी हो यह जांच का विषय है। लेकिन इन तीन अटैचियों के मिलने से पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मचा है। खुफिया विभाग हाईअलर्ट पर है।

उल्लेखनीय है कि आज नवरात्र की नवमी है। इस दिन शहर की सड़कों पर लाखों लोगों की भीड़ उतरती है।

उससे पहले ये तीन अटैची मिलना कई तरह के सवाल खड़े करता है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story