TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पंचायत चुनाव से पहले शामली डीएम ने दिए निर्वाचन अधिकारियों पर FIR के आदेश

त्रिस्तरीय पंचायत 2021 को सकुशल ढंग से कराने हेतु जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की नियुक्ति की गई थी।

Shraddha
Published By ShraddhaReport By Pankaj Prajapati
Published on: 14 April 2021 5:09 PM IST
त्रिस्तरीय पंचायत 2021
X

 त्रिस्तरीय पंचायत 2021 मेंशामली डीएम ने लिया कड़ा फैसला

शामली :त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन हेतु नियुक्त किए गए निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी।

जिसके चलते नियुक्त किए गए निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारियों को काफी संख्या में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण उनके स्थान पर रिजर्व में रखे गए निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन ड्यूटी में लाए जाने के कारण नियुक्त किया गया था।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021

निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने हेतु रिजर्व में नियुक्त किए गए निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारियों को आज दिनांक 14-04-2021 को 11:00 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आयोजित प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने हेतु रिजर्व में लगाए गए 03 निर्वाचन/साहयक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर प्रथम दृष्टया एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

शामली डीएम ने दिए निर्वाचन अधिकारियों पर FIR के आदेश

प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक सुर में उपस्थित निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए जिस अधिकारी को सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जो दायित्व सोपे गए हैं वह उनका निर्वाहन प्राथमिकता के आधार पर करते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराएं।

अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर एफ आई आर के निर्देश

प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारियों में सोमांशु मोहन अवर अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, विपिन कुमार अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता लोवर खंड पूर्वी यमुना नहर शामली, बृजेश कुमार अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर एफ आई आर के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार डॉ अमित मलिक व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



\
Shraddha

Shraddha

Next Story