×

वाराणसीः कोरोना प्रोटोकाल की उड़ी धज्जियां, पंचायत चुनाव का शोर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज वाराणसी में भी मतदान हुआ। मतदान केंद्र में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियाँ।

Ashutosh Singh
Reporter Ashutosh SinghPublished By Shraddha
Published on: 19 April 2021 7:57 PM IST
दूसरे चरण में वाराणसी में हुए मतदान
X

 (सांकेतिक फोटो)

वाराणसी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज वाराणसी में भी मतदान हुआ। आपको बता दें कि जिला पंचायत के दूसरे चरण में पुलिस ने सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया। इस मतदान केंद्र में थोड़ी सी हिंसा देखने को मिली। पोलिंग बूथ में कोरोना की उड़ी धज्जियां । मतदाता केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये बिना लाइन में खड़े दिखाई दिए।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में वाराणसी में भी मतदान हुआ । छिटपुट हिंसा और नोंकझोक के बीच सुबह से ही पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लाइन लगी थी। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक दोपहर पांच बजे तक 56 फ़ीसदी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे । ज़िले के 2592 पोलिंग बूथ पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे।

लेकतंत्र के इस पर्व पर कई बूथों पर कोरोना गाइडलाइन्स का मखौल उड़ता दिखा । मतदाता लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये बिना खड़े दिखाई दिए। यही नहीं कई लोगों ने तो चेहरे पर मास्क भी नहीं लगाया था।इस दौरान किसी भी मतदान कर्मी, पोलिंग एजेंट या सुरक्षाकर्मी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़े होने के लिए नहीं कहा गया। वाराणसी जनपद में 694 ग्राम सभाओं में 17 लाख 53 हज़ार वोटर गाँव की सरकार चुन रहे हैं. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 2592 बूथ बनाये गए हैं, जिसमें 75 अति संवेदनशील और 267 संवेदनशील बूथ बनाये गए हैं ।

पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लाइन

पकड़ा गया फर्जी मतदान अधिकारी

इसी बीच काशी विद्यापीठ ब्लाक के खनाव ग्राम के बूथ पर सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति को फर्जी मतदान अधिकारी के आईकार्ड के साथ पकड़ लिया. फिलहाल चौकी इंचार्ज ने उक्त व्यक्ति को पूछताछ के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया. यह नहीं पता चल पाया है कि उक्त व्यक्ति कितनी देर से मतदान अधिकारी बना अंदर पोलिंग बूथ में घूम रहा था. जिले में 694 प्रधान पद के उम्मीदवार 40 जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार 1007 क्षेत्र पंचायत सदस्य 1327 ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव मैदान मे हैं. सुरक्षा के लिए 5000 से ज्यादा पुलिस कर्मी मतदान में तैनात किये गए हैं। मतदान का परिणाम 2 मई को आएगा।

Shraddha

Shraddha

Next Story