TRENDING TAGS :
पुलिस कस्टडी से फरार हुए तीन कैदी, पेशी के लिए लाए जा रहे थे कोर्ट
कानपुर देहातः पुलिस की मुस्तैदी की कलई एक बार फिर खुल गई है। कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस कस्टडी में आए तीन विचाराधीन कैदी फरार हो गए। ये कैदी लूट और हत्या जैसे अपराधों में जेल में बंद हैं। इस घटना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस कैदियों को जिला जेल से पेशी के लिए कोर्ट ले जा रही थी इसी दौरान वह फरार हो गए।
देर रात पुलिस कर्मियों की लगी भीड़
-पुलिस मुख्यालय में सिपाही से लेकर अधिकारियों तक सभी परेशान थे।
-पुलिस कस्टडी से तीन कैदियों के फरार होने के मामले में एसएसपी ने बैठक बुलाई है।
-कानपुर देहात न्यायालय में पेशी पर आए कैदी कुलदीप यादव (घाटमपुर ),दिलीप (बिल्हौर )और पियूष फरार हो गए।
-वह लूट और हत्या जैसे जघन्य अपराधों के लिए सजा काट रहे थे।
-जिन्हें मंगलवार को पुलिस कस्टडी में कोर्ट में पेश होना था।
यह भी पढ़ें...
-शाम करीब 5 बजे कोर्ट बंद होने से पहले पेशी पर आए कैदियों की गिनती शुरू हुई।
-तब पता चला कि तीन कैदी पुलिस कस्टडी में मौजूद नहीं हैं।
-इसकी जानकारी जैसे ही प्रसाशन और पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया।
-कैदी फरार हो चुके थे और पुलिस के पास महज़ जांच और चेकिंग के दावों के अलावा कुछ भी नहीं था।
क्या कहा सीओ ने
-सीओ अकबरपुर संजीव सिन्हा ये कह रहे हैं कि पूरे जिले की नाकाबंदी की जा चुकी है।
-इसके लिए 8 टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही कैदियों को पकड़ लिया जाएगा।