TRENDING TAGS :
कुएं की जहरीली गैस से महिला समेत तीन लोगों की मौत, बचाने के प्रयास में गईं दो जानें
पति ने शांति को कुएं में गिरते देखा तो उसे बचाने के लिए पति चंद्रशेखर भी कुएं में कूद गया। लेकिन जब दोनों ने पुकारने पर आवाज नहीं दी तो वहां मौजूद चंद्रशेखर का भाई रमेश भी कुएं में कूद गया। लेकिन कुएं से जीवित कोई नहीं निकला।
रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के बल्दी खेड़ा गांव में जहरीली गैस से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों की मौत घर के करीब कुएं में हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कुएं से बाहर निकाले।
यह भी पढ़ें...सड़क हादसे में मौत के बाद हंगामा, मृतका की बेटी को पुलिस ने पीटा, केंद्रीय मंत्री का विरोध
तीन की मौत
जानकारी के मुताबिक बल्दीखेड़ा गांव निवासी चंद्रशेखर ने धान की फसल के लिए बेडन की तैयारी के दौरान बीज की बोरी को कुएं में डाला था। यही बोरी निकालने के लिए उसकी पत्नी शांति कुएं के पास पहुंची जहां उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने से शांति संभल नहीं सकी और सीधे कुएं में गिर गई।
यह भी पढ़ें...जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
पति ने शांति को कुएं में गिरते देखा तो उसे बचाने के लिए पति चंद्रशेखर भी कुएं में कूद गया। लेकिन जब दोनों ने पुकारने पर आवाज नहीं दी तो वहां मौजूद चंद्रशेखर का भाई रमेश भी कुएं में कूद गया। लेकिन कुएं से जीवित कोई नहीं निकला।
यह भी पढ़ें...रामपुर: ट्रक-कार में भीषण टक्कर, हादसे में 7 लोगों की मौत, 6 घायल
गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें गांव पहुंचीं। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकाला। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये गये हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कुएं में जहरीली गैस से तीनों की मौत हो गई। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...